महिलाओं, बालिकाओं में खेलों की भागीदारी और प्रोत्साहन के लिये हुआ खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन

Sumit Garg
1 Min Read

अग्रभारत

आगरा । शासन की बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ योजना के अंतर्गत महिलाओं , बालिकाओं में खेलों की सामूहिक भागीदारी और प्रोत्साहन के लिये एकलव्य स्टेडियम खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया ।

बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ के अंतर्गत आयोजित इस खेलकूद प्रतियोगिता कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मुख्य विकास अधिकारी आगरा ए० मनिकंडन उपस्थित रहे। सभी प्रतिभागीगणों, अधिकारीगणों, उपस्थित स्टाफ को बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ टी- शर्ट, कैप व बैच, का वितरण करते हुए मुख्य विकास अधिकारी द्वारा उत्साहवर्धन करते हुए बालिकाओं को सशक्त बनाने हेतु संदेश दिया गया। साथ ही बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ की जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। इसके अतिरिक्त महिला कल्याण विभाग की बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ एवं अन्य योजनाओं का प्रचार-प्रसार हेतु एल.ई.डी. वैन को हरी झंडी दिखाकर मुख्य विकास अधिकारी द्वारा रवाना किया गया । जिसका उद्देश्य जनसामान्य तक बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ व अन्य विभागीय योजनाओं का व्यापक प्रचार प्रसार, जागरूक करना है।
इस मौके पर जिला प्रोवेशन अधिकारी मनोज कुमार पुष्कर, क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारी सुनीलचंद जोशी आदि उपस्थित रहे।

See also  लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर हुई दुर्घटना, घने कोहरे में बस पलटी, आधा दर्जन घायल
See also  अछनेरा में पुलिस गस्त फेल ,चोर मस्त, नहीं रुक रहीं चोरी की घटना, एक हफ्ते में चोरी की तीसरी घटना
Share This Article
Follow:
प्रभारी-दैनिक अग्रभारत समाचार पत्र (आगरा देहात)
Leave a comment