Agra News: श्री गुरु तेग बहादुर साहिब जी के 350 साला शहीदी शताब्दी को समर्पित बृहद चिकित्सा शिविर 29 जून को गुरुद्वारा गुरु का ताल में आयोजित किया जाएगा।

पंजाबी विरासत द्वारा आयोजित यह शिविर भाई नन्द लाल समागम हाल, गुरुद्वारा गुरु का ताल में सुबह 10 बजे से शुरू होगा। पंकज पैथोलॉजी और उजाला सिग्निस रेनबो हॉस्पिटल इसमें सहयोग कर रहे हैं। आगरा विकास मंच के माध्यम से दिव्यांगों को चिकित्सीय परामर्श और उपकरण निःशुल्क वितरित किए जाएंगे।
दिव्यांग मरीजों को अपना नाम, आधार नंबर और पैर या हाथ से सम्बंधित पूरी जानकारी 5 दिन पहले सुनील मनचंदा (098 37 890351) या डॉ पंकज महेंद्रू (9319103222) या बंटी ग्रोवर (9897220463) या नवीन अरोरा (9837049030) को भेजनी होगी।
