झांसी, उत्तर प्रदेश: पूरे देश की तरह झांसी के गरौठा तहसील की ऐतिहासिक नगरी ऐरच में भी श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का पर्व बड़े ही उत्साह और भक्तिभाव से मनाया गया। इस बार ऐरच थाने में महिला थानाध्यक्ष निलेश कुमारी के नेतृत्व में जन्माष्टमी महोत्सव का विशेष आयोजन किया गया, जिसमें पुलिसकर्मियों ने भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।
सांस्कृतिक कार्यक्रम और भव्य झांकी
महोत्सव की शुरुआत पारंपरिक ढंग से हुई। पुलिसकर्मियों ने भगवान श्रीकृष्ण की मनमोहक झांकी सजाई, जिसे देखकर सभी श्रद्धालु भावविभोर हो उठे। इस अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया, जिसमें देशभक्ति और श्रीकृष्ण भक्ति से सराबोर प्रस्तुतियाँ दी गईं। इसके बाद, मटकी फोड़ का पारंपरिक कार्यक्रम भी आयोजित किया गया, जिसमें पुलिस स्टाफ ने हिस्सा लेकर पर्व की रौनक को और बढ़ा दिया।
अतिथियों का सम्मान और प्रीतिभोज
थानाध्यक्ष निलेश कुमारी ने ग्रामीण क्षेत्रों से आए सभी अतिथियों का सम्मान किया। इस दौरान, उन्होंने सभी को जन्माष्टमी की शुभकामनाएं दीं और कार्यक्रम में शामिल होने के लिए आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम के अंत में एक प्रीतिभोज का भी आयोजन किया गया, जिसमें सभी पुलिसकर्मियों और अतिथियों ने मिलकर प्रसाद ग्रहण किया।
