बिछवां, मैनपुरी: डॉ. भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय, आगरा के 91वें दीक्षांत समारोह में मैनपुरी के चौधरी देवी सिंह महाविद्यालय के छात्रों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए कुल छह स्वर्ण पदक जीतकर कॉलेज का नाम रोशन किया है।
बुधवार को हुए इस समारोह में महाविद्यालय की छात्रा पूजा को एम.ए. (अंग्रेजी) में स्वर्ण पदक मिला। वहीं, एम.एस.सी. की छात्रा वैशाली (भौतिक विज्ञान) ने एक, अंशु यादव (वनस्पति विज्ञान) ने दो, और रोहित यादव (गणित) ने दो स्वर्ण पदक अपने नाम किए।
छात्र-छात्राओं की इस उपलब्धि पर कॉलेज में खुशी का माहौल है। कॉलेज के प्रबंधक ओमेंद्र यादव, स्वामी हरिदास महाराज, प्राचार्य विपिन कुमार, और अन्य शिक्षकों ने सभी सफल छात्रों को बधाई दी। इस उपलब्धि ने चौधरी देवी सिंह महाविद्यालय को उच्च शिक्षा के क्षेत्र में अग्रणी संस्थानों में एक बार फिर स्थापित कर दिया है।