जिद जीतने की परीक्षा में सफल छात्रों का हुआ सम्मान
खेरागढ़।
कस्बे के एक निजी मैरिज होम में जिद जीतने की परीक्षा में उत्तीर्ण छात्र-छात्राओं के लिए पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मिशन शक्ति इंचार्ज उपनिरीक्षक शिवा शर्मा ने विद्यार्थियों को शिक्षा के महत्व और लक्ष्य के प्रति दृढ़ संकल्प के बारे में प्रेरित किया। वहीं उपनिरीक्षक गीता ने बच्चों का उत्साहवर्धन करते हुए उन्हें निरंतर आगे बढ़ने का संदेश दिया। कार्यक्रम में कस्बा इंचार्ज मुहम्मद खालिद भी विशेष रूप से उपस्थित रहे।
पारंगत कंप्यूटर कोचिंग के विद्यार्थियों ने परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। प्रथम स्थान पर वैष्णवी, शान्वी गोयल एवं चेष्टा परमार रहे। द्वितीय स्थान योगेश राजपूत, नरेंद्र एवं चिराग नागर को प्राप्त हुआ, जबकि तृतीय स्थान प्रिंस अग्रवाल, मयंक एवं आदित्य सिंघल ने हासिल किया।
कोचिंग संस्थान के डायरेक्टर हरेश कुमार ने सभी सफल विद्यार्थियों को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। कार्यक्रम में स्टाफ सदस्य मिली गोला, संजीव राजपूत, नीरज राजपूत, सोमवीर राजपूत, सोनपाल सहित अतिथि के रूप में पत्रकार विष्णु सिकरवार, शिवम सिकरवार,के.पी. सिंह एवं दिनेश गोयल मौजूद रहे।
