किरावली। कस्बा किरावली के बेहद ही सामान्य परिवार की पृष्ठभूमि से निकलकर एक युवा ने स्वर्णिम फलक पर अपना नाम दर्ज कराया है।
आपको बता दें कि सुमित सिंघल पुत्र अशोक सिंघल(दवाई वाले) का चयन एसएससी सीजेएल 2022 के अंतर्गत पोस्टल असिस्टेंट पद पर चयन हुआ है। सुमित के चयन से पूरे कस्बे में खुशी की लहर दौड़ गई है। बताया जाता है कि शुरू से ही मेधावी सुमित ने लगातार दूसरी बार सफलता का झंडा गाढ़ा है। हाल ही में सुमित का एनटीपीसी 2019 के अंतर्गत वाणिज्यिक सह टिकट क्लर्क पर भी चयन हुआ था।
परिवार में खुशियां मन ही रही थीं कि सुमित की दूसरी सफलता ने उन खुशियों में इजाफा कर दिया। सुमित के पिता अशोक और दो भाई पिंटू और अमित मिलकर दवाई की दुकान चलाते हैं। इसके बावजूद उन्होंने सुमित की पढ़ाई में बाधा नहीं आने दी। प्रत्येक कदम पर विपरीत परिस्थितियों के बावजूद सुमित की हौसला अफजाई की। इसी का परिणाम रहा कि सुमित ने अपने परिजनों की उम्मीदों पर खरा उतरते हुए सफलता का दामन चूम लिया।
सुमित के आवास पर बधाइयां देने वालों का तांता लगा हुआ है। सांसद राजकुमार चाहर, विधायक चौधरी बाबूलाल, चेयरमैन प्रवीना सिंह, निवर्तमान चेयरमैन नूतन विनोद अग्रवाल, डॉ रामेश्वर चौधरी, डॉ संजीवपाल सिंह, सभासद ममता सिंघल, तनुज सिंघल, रामनरेश इंदौलिया, गुड्डू बंसल, सुंदरलाल बंसल, मनीष बंसल आदि ने खुशी जताई है।