जलेसर और अवागढ़ ब्लॉक में प्रधानाध्यपको और शिक्षकों को बांटे गए टैबलेट।

Sumit Garg
3 Min Read

जलेसर। गुरु जी के विद्यालयों में देरी से पहुंचने की शिकायतों पर अंकुश लगाने के लिए प्रदेश की योगी सरकार द्वारा एक नायाब तरीका ढूंढ लिया गया है। सरकार द्वारा अब बेसिक शिक्षा विभाग के प्राथमिक विद्यालयों में शिक्षकों और छात्र-छात्राओं की उपस्थिति टैबलेट के माध्यम से दर्ज करायी जायेगी। प्राथमिक विद्यालय के शिक्षकों को अब रजिस्टर पर हस्ताक्षर करने की बजाय टैबलेट के सामने चेहरा करके अपनी उपस्थिति दर्ज करानी होगी। साथ ही बच्चों की भी सेल्फी शिक्षकों द्वारा ली जाएगी। जिसे तत्काल सीधे परियोजना कार्यालय भेजा जाएगा। इसके बाद ही बच्चों की उपस्थिति दर्ज मानी जाएगी। खण्ड शिक्षा अधिकारी अवागढ़ श्री थान सिंह ने बताया कि शासन द्वारा टेबलेट्स के साथ साथ प्रथम चरण में टैबलेट के लिए चयनित किये गए प्राथमिक विद्यालयों की सूची भी उपलब्ध करा दी गयी है। विभाग द्वारा प्राप्त सूची के अनुसार शुक्रवार को बीआरसी खुशरई पर सम्बंधित स्कूलों के प्रधानाध्यपको और एक सहायक अध्यापक को टेबलेट्स उपलब्ध करा दिए गये है। उन्होंने बताया कि बेसिक शिक्षक विभाग में चल रहे निपुण आदि अभियान का कार्य भी टैबलेट के माध्यम से ही होगा। टैबलेट के माध्यम से ही बच्चों के शैक्षिक स्तर जांच की जायेगी। और उसी के अनुरूप जाएगा और इसके माध्यम से बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान कर निपुण बनाया जाएगा। इसके साथ ही डीबीटी,एमडीएम,कायाकल्प आदि अनेक विभागीय महत्वपूर्ण कार्य भी अब टैबलेट के माध्यम से ही संपन्न होंगे।
एआरपी डॉक्टर देवेश द्विवेदी ने बताया कि टैबलेट आने के बाद शिक्षकों के ऊपर से कागजी कार्रवाई का एक बड़ा बोझ हट जाएगा। अब डिजिटल इंडिया के तहत बेसिक शिक्षा विभाग के प्राथमिक विद्यालयों में सभी कार्य ऑनलाइन ही पूरे किए जाएंगे। जिससे कार्यों की पारदर्शिता भी पूरी तरह से बनी रहेगी। शिक्षक भी समय से विद्यालय पहुंचेंगे और समय से ही विद्यालय बंद कर सकेंगे। वही जलेसर ब्लॉक मे भी प्राथमिक विद्यालयों के शिक्षक-शिक्षिकाओ को टैबलेट वितरण किये गये। खण्ड शिक्षा अधिकारी पवन कुमारी ने बताया कि प्रत्येक चयनित विद्यालय में दो दो टेबलेट्स दिए गए है। शुक्रवार को बीआरसी पर पहले चरण में चयनित विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों और सहायक अध्यापक को टेबलेट्स दिये गए।
इस दौरान- लेखाकार सचिन कुमार,गौरव चौहान, कमलेश शर्मा, मुकुल पचौरी, हरीबाबू शर्मा,जेपी सिंह, धीरज पाल सिंह, डॉ राजपाल सिंह, गौरव सिंह, रजनीश यादव, मनोज चौहान, ईददीश खान, जितेंद्र कुमार, संदीप कुलश्रेष्ठ, सुधीर शर्मा,भानु प्रताप, राजेश कुमार आदि अनेक प्रधानाध्यापक एवं सहायक अध्यापक मौजूद रहे।

See also  दलित किशोरी के साथ दुष्कर्म, सपा बाबा वाहिनी महानगर अध्यक्ष पहुंचे पीड़ित परिवार से मिलने
See also  आगरा एयरपोर्ट प्रोजेक्ट: सरकार की मुद्रीकरण नीति से बाहर, लेकिन वित्त पोषण की स्थिति अस्पष्ट
Share This Article
Follow:
प्रभारी-दैनिक अग्रभारत समाचार पत्र (आगरा देहात)
Leave a comment