अग्रभारत संवाददाता
आगरा। सिकंदरा क्षेत्र में घर से पति की दुकान जा रही महिला को बीच रास्ते रोक कर टप्पेबाजों ने उसके गहने उतरवा लिए। टप्पेबाजी की घटना सीसीटीवी में कैद हुई है।
थाना सिकंदरा के अन्तर्गत आवास विकास कालोनी सेक्टर-10 एमआईजी क्वाटर निवासी श्याम बिहारी लाल ने बताया की उनकी पत्नी घर से अपनी दुकान चमत्कारी जलकेंद्र जा रही थी।
इसी दौरान रास्ते में दो बाइक सवार चार युवकों ने उन्हें रोक लिया और डरा धमका कर सोने की चेन और दो अंगूठी उतरवा ली। पत्नी डर के मारे बदहवास हो गई थी। पीड़ित की तहरीर पर सिकंदरा पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है।