सिकंदरा क्षेत्र में महिला के साथ हुई टप्पेबाजी

Sumit Garg
1 Min Read

अग्रभारत संवाददाता
आगरा। सिकंदरा क्षेत्र में घर से पति की दुकान जा रही महिला को बीच रास्ते रोक कर टप्पेबाजों ने उसके गहने उतरवा लिए। टप्पेबाजी की घटना सीसीटीवी में कैद हुई है।
थाना सिकंदरा के अन्तर्गत आवास विकास कालोनी सेक्टर-10 एमआईजी क्वाटर निवासी श्याम बिहारी लाल ने बताया की उनकी पत्नी घर से अपनी दुकान चमत्कारी जलकेंद्र जा रही थी।

इसी दौरान रास्ते में दो बाइक सवार चार युवकों ने उन्हें रोक लिया और डरा धमका कर सोने की चेन और दो अंगूठी उतरवा ली। पत्नी डर के मारे बदहवास हो गई थी। पीड़ित की तहरीर पर सिकंदरा पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है।

See also  खेरागढ़ में छाया जादूगर पवन सम्राट का मायावी इंद्रजाल…हर शो मे उमड़ रहा जनसैलाब..!
See also  आगरा में एडीए ने अवैध कॉलोनी को किया ध्वस्त
Share This Article
Follow:
प्रभारी-दैनिक अग्रभारत समाचार पत्र (आगरा देहात)
Leave a comment