लक्ष्य प्रतिभा सम्मान समारोह के आयोजन में400 छात्र छात्राओं मेधावियों खिलाड़ियों को दिया गया सम्मान
आर्ट वर्ग के विद्यार्थी भी अपने आप को हीन दृष्टि से ना देखें यूपीएससी की करें तैयारी .आईआरएस अमरपाल लोधी
आगरा. रविवार को लोधी क्षत्रिय एम्पलाइज संगठन लक्ष्य द्वारा प्रतिभा सम्मान एवं पत्र का विमोचन का आयोजन खंदारी स्थित आरबीएस ऑडिटोरियम पर किया गया। इस कार्यक्रम के दौरान वर्ष 2023 में हाई स्कूल इंटरमीडिएट एवं उच्च शिक्षा में 80% से अधिक अंक प्राप्त करने वाले समाज के 235 छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया।विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में उतार न करने वाले 14 छात्र भारत के 15 छात्र स्कॉलरशिप प्राप्त करने वाले 11 छात्र छात्राओं सहित केंद्र तथा राज्य सरकार में नवीन नियुक्ति करने वाले 23 युवक युवतियों को सम्मान पत्र दिए गए ।वर्ष 2023 में सेवानिवृत होने वाले विभिन्न पद के अधिकारी कर्मचारियों को भी सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के दौरान अवध बिहारी लाल शिक्षा निकेतन की छात्र-छात्राओं ने एक सांस्कृतिक प्रस्तुतियां देकर कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई ।कार्यक्रम में प्रतिभा करने वाली सभी कलाकारों को भी लक्ष्य पदाधिकारी द्वारा मंच पर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि ईस अमरपाल सिंह लोधी विशिष्ट अतिथि अपर जिला जज आरपी सिंह सिविल जज चारू सिंह लोधी एसडीएम एत्मादपुर रतन वर्मा एसडीएम सदर फिरोजाबाद सत्येंद्र राजपूत के कर कमल के द्वारा सभी का सम्मान कराया ईस अमरपाल ने युवाओं को भविष्य को सक्षम बनाने के लिए पांच सूत्र आवश्यक बताए। कहा के प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता प्राप्त करनी है। तो नोट्स बनाएं पुराने प्रश्न पत्र हल करें ग्रुप डिस्कशन करें टेस्ट सीरीज की मदद ले आंसर राइटिंग अवश्य करें। सिविल जज चारू सिंह ने बेटियों की शिक्षा पर जोर दिया कहा उच्च पदों पर महिलाओं की संख्या भरनी चाहिए अध्यक्ष किशोरी सिंह राजपूत ने छात्राओं से कहा कि तुम सफल होना चाहते हो तो बाहर निकालो धक्के खाओ कुछ भी करो। क्योंकि रुका हुआ इंसान रुके हुए पानी के समान हो जाता है। सांस्कृतिक मंत्री महावीर सिंह वर्मा ने सभी का आभार व्यक्त किया। संरक्षक रतिराम वर्मा इंजीनियर द्वारा सभी लक्ष्य के पदाधिकारी के सहयोग व दानदाताओं के लिए आभार जताया। कार्यक्रम में सहयोग करने आईटी स्पेशलिस्ट तेज सिंह वर्मा महामंत्री लक्ष्मण सिंह राजपूत अध्यापक धीरज राजपूत महाराज सिंह लोधी कोमल सिंह राजपूत मौजूद रहे।