सोशल मीडिया पर डाले 26 मिनट के वीडियो के माध्यम से सरकार और आगरा जनप्रतिनिधियों से पछे कई सवाल
आगरा। समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता और पूर्व लोहिया वाहिनी प्रदेश अध्यक्ष नितिन कोहली ने सत्ता पक्ष पर जमकर हमला बोला सोशल मीडिया पर लाइव आकर 26 मिनट के वीडियो में उन्होंने दोनों सांसदों और जनप्रतिनिधियों पर कई सवाल खड़े किए अंगदान रजिस्ट्रेशन के नाम पर लोगों से हमेशा ही कुछ ना कुछ लेने की बात कही आगरा की जनता को हमेशा साथ देने वाला बताया सरकार और जनप्रतिनिधियों को जुमलेबाज कहा। हाई कोर्ट के ताज नगरी में ना आने छोटा एम्स ना बने और इंटरनेशनल एयरपोर्ट के जेवर में जाने की बात पर उन्होंने कई सवाल सांसदों और जनप्रतिनिधियों से वीडियो के माध्यम से पूछे वही एमजी रोड पर एलिवेटेड मेट्रो ट्रैक के विरोध में जनप्रतिनिधियों के कुछ ना बोलने पर भी उन्होंने एतराज जताया।
गौरतलब है कि मंगलवार को सपा के वरिष्ठ नेता नितिन कोहली ने सोशल मीडिया पर 26 मिनट का एक वीडियो अपलोड किया वीडियो की शुरुआत आगरा की जनता की तारीफ करने के साथ हुई और उन्होंने कोरोना काल का जिक्र करते हुए कहा कि उसे दौरान जब लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था तब आगरा की जनता ने खाने के पैकेट लोगों तक पहुंचाने का काम किया इसके साथ ही कई किलोमीटर दूर से पैदल पैदल आगरा से गुजर रहे लोगों को भी जूते चप्पल पहना है और उन्हें खाना भी खिलाया था लेकिन यह पैसा सरकार का नहीं आगरा की जनता का था।
वीडियो के माध्यम से उन्होंने कहा कि आगरा में भाजपा के सभी जनप्रतिनिधि हैं। दोनों सांसद हैं इसके बावजूद आगरा के लिए सिर्फ जुमलेबाजी हुई और जनता को झनझना मिला। वही उन्होंने कहा कि अंगदान रजिस्ट्रेशन के नाम पर लोगों से जनप्रतिनिधि मांगने का काम कर रहे हैं। आगरा में कई वर्षों से हाई कोर्ट के बेंच की मांग हो रही है लेकिन कानून मंत्री होने के बावजूद एसपी सिंह बघेल आगरा में हाई कोर्ट की बेंच स्थापित नहीं करा रहे हैं। आगरा में छोटा एम्स ना होने की बात को भी उन्होंने कहा साथ ही जो इंटरनेशनल एयरपोर्ट आगरा में बनना चाहिए था उसे भी जेवर बनवाया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि यदि आगरा में इंटरनेशनल एयरपोर्ट बनता है तो टूरिस्ट यहां रुकते वहीं उन्होंने कहा कि एमजी रोड पर एलिवेटेड मेट्रो ट्रैक के विरोध में आगरा के सभी जनप्रतिनिधि चुप हैं वह एलिवेटेड मेट्रो ट्रैक का विरोध क्यों नहीं करते हैं यदि अंडरग्राउंड मेट्रो ट्रैक बनेगा तो वहां के व्यापारियों को भी काफी आराम रहेगा।