NPCL द्वारा आयोजित क्रिकेट महाकुंभ के दूसरे दिन टीमों ने दिखाया दमखम

Sumit Garg
2 Min Read

सुमित गर्ग अग्रभारत,

श्री श्याम बाबा सब्जी मंडी एशोसिएशन ने की 11 हजार की घोषणा

खेरागढ़।आदर्श नगर पंचायत खेरागढ़ क्रिकेट लीग द्वारा नौ दिवसीय क्रिकेट महाकुंभ का आयोजन मंडी समिति खेरागढ़ के ग्राउंड में किया गया। क्रिकेट महाकुंभ के दूसरे दिन टीमों ने अपना दमखम दिखाते हुये सबको आश्चर्यचकित कर दिया।मैच की शुरुआत में कोमल अग्रवाल और शिवकुमार सिंघल ने टॉस करा कर की।पहली पारी में वार्ड 12 की खेड़ा खुर्राट और वार्ड 6 की फाइटर पाड़ा के मध्य रोमांचक मुकाबला हुआ।जिसमे खेड़ा खुर्राट 5 रनों से विजयी रही जिसमे मैन ऑफ द मैच का पुरुस्कार गोविंद को मिला। DVNL के जेई नितेश कुमार द्वारा कराए टॉस के बाद दूसरी पारी के मैच में वार्ड 7 के गंगा सुपर किंग्स और वार्ड 13 के शिव इलेवन के बीच एक तरफा मुकाबला रहा।जिसमे वार्ड 7 की टीम गंगा सुपर किंग्स 8 विकेट  से विजेता घोषित हुई मैन ऑफ द मैच कान्हा को मिला।
मैच में अंपायर अजित गोयल,श्यामसुंदर शर्मा,माधव गर्ग और सुनील बंसल रहे।स्कोरर आलोक कर्दम तथा कमेन्ट्री हरेन्द्र परमार,उपेन्द्र धाकरे,प्रदीप गर्ग,सूरज शर्मा ने की।क्रिकेट को देखने के लिए हजारों लोग मैदान पर नजर आए।
आज के मैच के मुख्य अतिथि अपना घर सेवा समिति के संस्थापक रम्बो लाल गोयल रहे तथा उनके द्वारा विजेताओं को पुरुस्कार वितरण कराया गया।इस महाकुंभ में mi स्पोर्ट्स के शिवकुमार ने सभी खिलाड़ियों को 40 प्रतिशत डिस्काउंट पर अपने प्रोडक्ट देने के लिये अपने उत्पादों की एक स्टाल लगाई।
इस आयोजन में श्री श्यामबाबा सब्जी मंडी एशोसिएशन खेरागढ़ के कोषाध्यक्ष ओमवीर कुशवाह रावतपुरा की ओर से खिलाड़ियों के उत्साहवर्धन हेतु घोषणा की है कि एक ओवर में 6 सिक्स लगाने वाले या एक ओवर में हैट्रिक लगाने वाले खिलाड़ी को 11हजार रुपये का नगद पुरुस्कार दिया जाएगा।
इस दौरान कोमल अग्रवाल,वरिष्ठ भाजपा नेता उदय प्रताप सिंह,शिव कुमार सिंघल,लायक सिकरवार, ओमवीर कुशवाहा रावतपुरा,नवीन राजावत,धर्मेंद्र चौहान,नरेश गोयल,जगदीश सिंघल योगेंद्र सिकरवार,आचार्य पवन गोस्वामी, रवि गोयल,मनीष मिश्रा,आकाश चौहान,हनी,योगेश सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

See also  राजस्थान की महिला की हत्या कर शव सीकरी में फेंका, हलवाई के खिलाफ हत्या का केस दर्ज
See also  संपूर्ण समाधान दिवस मे जिलाधिकारी ने सुनी 39शिकायतें, मौके पर तीन का निस्तारण
Share This Article
Follow:
प्रभारी-दैनिक अग्रभारत समाचार पत्र (आगरा देहात)
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement