अग्रभारत
फतेहाबाद। थाना डौकी पुलिस द्वारा विगत मंगलवार की शाम मुखविर की सूचना पर जूए के फड़ पर छापामार कार्यवाही करते हुए, पांच जुआरियों को गिरफ्तार करने मे कामयाबी हासिल की है।
एसीपी फतेहाबाद सौरभ सिंह ने बताया कि पुलिस टीम को विगत मंगलवार की शाम मुखविर द्वारा सूचना दी गई कि नगला भोला के जंगल मेंशीशम के पेड़ के नीचे कुछ जुआरी जूआ खेल रहे हैं। पुलिस द्वारा मुखविरके द्वारा बताए गए स्थान पर छापामार कार्रवाई करते हुए पांच जुआरियों को मौके से जुआ खेलते हुए गिरफ्तार किया गया है। जिन्होंने अपने नाम किशनपाल तोमर पुत्र रूप प्रकाश निवासी गांव मढी थाना डौकी, चंद्रशेखर कुशवाह पुत्र जगराम , महेश चंद्र कुशवाह पुत्र रूप सिंह निवासीगण भोलपुरा थाना डौकी, संजू शर्मा पुत्र हर नारायण निवासी विदरई ताजगंज, रोहित पुत्र विनोद कुमार निवासी बताएं ।पुलिस ने जूए के फड़ से आठ हजार रुपये नगद व पांच मोटरसाइकिल बरामद की गई। इनके खिलाफ धारा 13 सार्वजनिक जूआ अधिनियम के अंतर्गत कार्रवाई की गई है।
थाना डौकी पुलिस ने जूए के फड़ पर मारा छापा, पांच जुआरी गिरफ्तार

Editor in Chief of Agra Bharat Hindi Dainik Newspaper
Leave a comment
Leave a comment