40 वां वार्षिक उत्सव मां भगवती का फूल बंगला भंडारा एवं कन्या पूजन एवं छप्पन भोग का भव्य समारोह संपन्न हुआ

Sumit Garg
1 Min Read

आगरा-श्री महालक्ष्मी मंदिर कैलाश मंदिर पर आज 40 वां वार्षिक उत्सव मां भगवती का फूल बंगला भंडारा एवं कन्या पूजन एवं छप्पन भोग का भव्य समारोह संपन्न हुआ।
इस धार्मिक आयोजन में आगरा के पुलिस कमिश्नर प्रीतिंदर सिंह जी आईपीएस ने 300 कन्याओं को पूजन करते हुए महालक्ष्मी माता का आशीर्वाद प्राप्त किया। एवम पूजा अर्चना की।
आगरा के जिलाधिकारी श्रीमान नवनीत सिहं जी चहल आई ए एस ,श्री राधा कृष्ण मिश्रा डी आई जी,एम पी एस ग्रुप के चेयर पर्सन श्री ए के सिंह जी ने संयुक्त तौर पर ने दीप प्रज्वलित करके कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
इस अवसर पर कैलाश मंदिर के मठ महंत श्री सुभाष गिरी जी महाराज की गरिमामयी उपस्थिति के मध्य आयोजन संयोजक महंत निर्मल गिरी जी महाराज ने श्रद्धालुओं को चुनरी ओढ़ कर सम्मानित कर रहे थे। विशेष रुप से विश्लेषण एवं सामाजिक चिंतक श्री पूरन डाबर जी अन्य लोगों के अतिरिक्त उपस्थित थे।
लोगों में प्रमुख थे अरविंद जी महाराज,महंत योगेश पुरी,गोपी गुरु,महंत अजय राजौरिया,आलोक सिंह डिप्टी जेलर,विधायक विजय शिवहरे,अशोक कुलश्रेष्ठ,बंटी ग्रोवर,विभाग प्रचारक आनंद ,कीर्ति जी,शिवेंद्र जी मास्टर गुरनाम सिंह,नवीन गौतम,सोनी त्रिपाठी,अभिषेक गिरी,सुभाष ढल,मुनेंद्र जादौन,बबलू लोधी,शिवम गोस्वामी,सुनील गिरी आदि मौजूद रहे।

See also  आगरा में प्राचीन कैलाश मंदिर के मुख्य द्वार पर हॉकी डंडों से युवक की बेरहमी से पिटाई
See also  25 अपराधियों ने ली अपराध ना करने की शपथ, पुलिस ने दी सख्त चेतावनी
Share This Article
Follow:
प्रभारी-दैनिक अग्रभारत समाचार पत्र (आगरा देहात)
Leave a comment