फिरोजाबाद: धर्मनगरी फिरोजाबाद में श्रुतपंचमी का पावन पर्व बड़े ही हर्षोल्लास और भक्तिभाव के साथ मनाया गया। इस अवसर पर नगर के विभिन्न जैन जिनालयों से माँ जिनवाणी की भव्य पालकी यात्रा निकाली गई, जिसने पूरे नगर को भक्तिमय कर दिया। बैंड-बाजों के साथ निकली यह यात्राएं श्री महावीर जिनालय पर समाप्त हुईं, जहां श्रद्धालुओं का जनसैलाब उमड़ पड़ा।
संस्कृति संस्कार शिविरों का समापन और परीक्षा परिणाम
श्रुतपंचमी के इस पवित्र अवसर पर पिछले दस दिनों से जिनालयों में चल रहे संस्कृति संस्कार शिक्षण शिविरों का भी कल परीक्षाओं के साथ समापन हो गया। इन शिविरों में बच्चों को जैन धर्म के सिद्धांतों और संस्कृति का ज्ञान दिया गया। मीडिया प्रभारी आदीश जैन के अनुसार, इन सभी शिविरों के बच्चों के परिणाम कल सुबह 9 बजे श्री महावीर जिनालय में घोषित किए जाएंगे और दिगंबर जैन परिषद द्वारा उन्हें पुरस्कृत भी किया जाएगा।
भव्य पालकी यात्रा का अलौकिक दृश्य
प्रातः 7 बजे से ही नगर के अनेक जिनालयों से माँ जिनवाणी की भव्य पालकी यात्राएं निकलनी शुरू हो गईं। श्री शीतलनाथ दिगम्बर जैन रतनत्रय मंदिर नसिया से प्रज्ञा श्रमण मुनिश्री अमित सागर गुरुदेव के सानिध्य में ढोल-नगाड़ों के साथ यात्रा निकाली गई। वहीं, श्री पार्श्वनाथ दिगम्बर जैन जिनालय जैन नगर खेड़ा, श्री शान्तिनाथ दिगम्बर जैन जिनालय विभव नगर, श्री चंद्र प्रभु दिगम्बर जैन जिनालय और श्री मुनिसुव्रत नाथ दिगम्बर जैन जिनालय सुहाग नगर से भी बैंड-बाजों के साथ भव्य पालकी यात्राएं निकाली गईं।
इन पालकी यात्राओं में छोटे-छोटे बच्चे चांदी के थालों में जिनवाणी को लेकर पंक्तिबद्ध होकर चल रहे थे, जो एक मनमोहक दृश्य प्रस्तुत कर रहे थे। उनके पीछे मुनिश्री अमित सागर गुरुदेव अपने संघ के साथ हाथों में पिछि लिए यात्रा की शोभा बढ़ा रहे थे। यात्रा में इंद्र स्वरूप धारण किए पुरुष और महिलाएं सुसज्जित पालकी में जिनवाणी को अपने कंधे पर लेकर चल रहे थे, जिससे पूरा वातावरण भक्ति और श्रद्धा से ओत-प्रोत हो गया। नगर की चारों दिशाओं से निकली इन पालकी यात्राओं का श्री महावीर जिनालय में पूर्ण विधि-विधान के साथ समापन हुआ।
जिनवाणी साज-सज्जा और धार्मिक आयोजन
पालकी यात्रा के समापन के बाद दिनभर जिनालयों में धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन चलता रहा। धर्म शास्त्रों और धार्मिक पुस्तकों को सजाया और संवारा गया। अनेक स्थानों पर जिनवाणी साज-सज्जा प्रतियोगिताएं भी आयोजित की गईं, जिनमें श्रद्धालुओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
इस अवसर पर स्नेह कुमार जैन, मुकेश कुमार जैन, चक्रेश जैन, अंजय जैन, राजेश जैन, मनीष जैन, गौरव जैन, रजत जैन, मोहित जैन, मनोहर जैन, प्रवीण जैन, दीपक जैन, तनिष्क जैन, पारस जैन, प्रिंस जैन, नितिन जैन, रोबिन जैन, अभिषेक जैन, सुनील जैन, विशाल जैन, अंकित जैन सहित अनेक श्रद्धालु उपस्थित थे। श्रुतपंचमी के इस पावन पर्व पर फिरोजाबाद जैन समाज ने अपनी एकता और भक्ति का अद्भुत प्रदर्शन किया।