उ०प्र० में पहली बार स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप के कार्यालय को विधिवत स्थापित किया गया -डॉ0 प्रीतिन्दर सिंह
कार्यालय को साइबर सैल व सर्विलांस सैल भी संयुक्त रुप से उपयोग कर सकेंगे
आगरा। रविवार को आगरा के पुलिस आयुक्त “डॉ0 प्रीतिन्दर सिंह द्वारा कमिश्नरेट आगरा में स्थित पुलिस लाइन में उ०प्र० के प्रथम स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (SOG) कार्यालय का उद्धघाटन किया गया। ।
इस अवसर पर सम्बोधित करते हुए पुलिस कमिश्नर “डॉ० प्रीतिन्दर सिंह” ने कहा कि उ०प्र० में पहली बार स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप के कार्यालय को विधिवत स्थापित किया गया है। इस कार्यालय में टीम के सदस्यों के ठहरने व भोजन आदि की भी समुचित व्यवस्था है। इसके अलावा इस कार्यालय को साइबर सैल व सर्विलांस सैल भी संयुक्त रुप से उपयोग में ले सकते हैं। यह एक अच्छी पहल है कि एसटीएफ की तरह एसओजी का कार्यालय स्थापित किया गया है। इस कार्यालय को ईस्ट, वैस्ट और सिटी जोन की टीमों द्वारा भी प्रयोग में लेकर आपस में सामंज्य स्थापित कर साइबर फ्रॉड, आईटी अपराध, संगठित अपराधों के विरुद्ध प्रभावित कार्यवाही की जा सकेगी । भविष्य में इस कार्यालय का और भी विस्तार किया जायेगा ।
इस उपलक्ष्य में अपर पुलिस आयुक्त केशव कुमार चौधरी, पुलिस उपायुक्त, नगर विकास कुमार, पुलिस उपायुक्त, पश्चिमी सत्यजीत गुप्ता, अपर पुलिस उपायुक्त सत्यनारायण, अपर पुलिस उपायुक्त, यातायात अरुण चन्द्र, सहायक पुलिस आयुक्त, छत्ता सुकन्या शर्मा, सहायक पुलिस आयुक्त, लोहामण्डी गिरीश कुमार, सहायक पुलिस आयुक्त, सैंया पीयूष कान्त राय, सहायक पुलिस आयुक्त, पिनाहट कमलदीप, खेरागढ़ महेश कुमार, प्रभारी निरीक्षक, हरीपर्वत अरविन्द कुमार, सिकन्दरा आनन्द कुमार शाही, लोहामण्डी त्रिलोकी सिंह, शाहगंज समरेश सिंह, थाना प्रभारी, कमलानगर विपिन गौतम, एसओजी प्रभारी कुलदीप दीक्षित मय टीम अन्य अधिकारी,कर्मचारीगण के अलावा जनपद आगरा के मीडिया बन्धु भी मौजूद रहे।
Contents