बारिश शुरू होने से पहले पूरा नहीं हुआ कार्य तो हो सकती हे भारी समस्या, हर रोज होते है हादसे
फैजान खान
आगरा। आगरा के धनोली-जगनेर मुख्य रोड की दशा हुई खराब। भीसड़ जाम और जल भराव की समस्या से जूझ रहे आम लोग। आपको बताते चले की नाले निर्माण में हो रही देरी से लोगो का हाल बेहाल हो चुका है नाला निर्माण कार्य कुछ हद तक पूरा भी हो चुका हैं लेकिन हर रोज जाम की समस्या दिन पे दिन बढ़ती ही जा रही है,तो दूसरी ओर बस्तियों के नाली का पानी न निकलने की वजह से नालियों का पानी बाहर निकल कर गलियों में निकलना शुरू हो चुका है। सोमवार को हुई बारिश से धनोली रोड का नजारा देखने लायक था पानी इतना भर चुका था की रोड देख कर चल पाना मुस्किल था उसी दौरान कई लोग हादसे का शिकार भी हो गए तो कुछ के रिक्शा ही सड़क में हो रहे गद्दे की वजह से पलट गए।
आम जनता को भारी समस्याओं से जूझना पढ़ रहा है जब इस समस्या की पड़ताल की गई तो जानकारी के लिए इस विषय में क्षेत्रीय पार्षद वार्ड 49 से अजय गोस्वामी पहले से ही एक ज्ञापन के माध्यम से नगर निगम, नगर आयुक्त को शिकायत कर चुके है।
बताया की क्षेत्र की जनता मेरे पास आती है और कहते है की नाले से पानी नही जा पा रहा है पानी वापस लोट कर आ जाता है हमारी गलियां गंदे पानी से भरी हुई है। गोस्वामी में बताया की कार्य की धीमी गति से लोगो को बहुत सारी दिक्कतों का सामना करना पढ़ रहा है बारिश शुरू होने से पहले अगर कार्य पूरा नहीं हुआ तो भारी दिक्कत का सामना करना पढ़ सकता है।