पांच हजार का इनामिया बदमाश पुलिस ने किया गिरफ्तार

Jagannath Prasad
2 Min Read

आगरा (किरावली)। अछनेरा-भरतपुर मार्ग स्थित तुरकिया नहर पर बीती 12 सितंबर भारत फाइनेंस लिमिटेड के कर्मचारी योगेश पुत्र बलवान सिंह निवासी गांव गहलऊ थाना गोंडा जिला अलीगढ़ के साथ हुई दिनदहाड़े लूट की घटना के संबंध में थाना अछनेरा पर अपराध संख्या 205/23 धारा 392 में मुकदमा पंजीकृत हुआ था।

थाना अछनेरा पुलिस व एसओजी की टीमें इस घटना का अनावरण करने हेतु लगी हुई थी, बदमाशों को पकड़ने के लिये लगातार दबिश दी जा रही थी। इसी दौरान 16 सितबंर की रात पुलिस को सूचना मिली थी कि कुछ बदमाश तुरिकया नहर के पास फिर से किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में है। जिसके बाद अछनेरा पुलिस और एसओजी टीम ने तत्काल तुरकिया नहर पर चैकिंग करना प्रारंभ कर दिया।

See also  फातिहा व रोजा इफ्तार का आयोजन

इसी दौरान तीन बदमाश बाइक पर भरतपुर की ओर से आते दिखे, पुलिस चैकिंग को देखकर उन्होंने तुरंत अपनी तरफ से पुलिस पर फायरिंग करना चालू करना शुरू कर दिया, पुलिस ने भी अपनी तरफ से फायरिंग की। इस दौरान तीन में से एक बदमाश के पैर में गोली लग गयी, जिसमें वह लहूलुहान होकर नीचे गिर गया, बाकी दो अन्य साथी मुठभेड़ के दौरान फरार हो गये थे। जिसके बाद से ही पुलिस लगातार दोनों बदमाशों के पकड़ने लिए प्रयासरत थी।

इसी कड़ी में मुखबिर की सूचना पर पुलिस को सूचना मिली, फाइनेंसकर्मी के साथ लूट में शामिल बदमाश तुरकिया नहर के पास कही जाने के लिये खड़ा है। पुलिस ने मुखबिर के बताये हुये उक्त स्थान पर दबिश दी तो मौके से जितेंद्र उर्फ जीतू पुत्र सत्यवीर उर्फ सत्तो निवासी गांव चक दौलतपुर थाना चिकसाना भरतपुर को पकड़ लिया गया जिस पर पांच हजार रुपये का इनाम भी घोषित था।

See also  हिन्दू संगठनों ने भोला गुर्जर उर्फ बाबू गप्पी के खिलाफ पुलिस को दी तहरीर

थानाध्यक्ष रोहित आर्य ने बताया कि लूट की घटना में वांछित पांच हजार रुपये का इनामिया अभियुक्त जितेंद्र उर्फ जीतू को तुरकिया नहर के पास से गिरफ्तार किया गया है, जिसके पास से घटना में लूटी हुई टैबलेट भी बरामद हुई है।

See also  दरोगा के बेटे ने किया आत्मदाह, यूपीएससी में असफलता से था परेशान
Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

error: AGRABHARAT.COM Copywrite Content.