जनपद को मिली 20 प्रशिक्षित स्टाफ नर्स-जिलाधिकारी द्वारा कलेकट्रेट सभागार में सौंपे गये नियुक्ति पत्र

Dharmender Singh Malik
2 Min Read

आगरा l रविवार को जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल की अध्यक्षता में व मंत्री बेबीरानी मौर्य एवं विधायक चौधरी बाबूलाल की गरिमामयी उपस्थिति में जनपद के लिए 20 स्टाफ नर्सों को कलेक्ट्रट सभागार में नियुक्ति पत्र प्रदान किए गए। निष्पक्ष एवं पारदर्शी भर्ती प्रक्रिया के अंतर्गत उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा 75 जनपदों के लिए चयनित 1354 स्टाफ नर्सों को नियुक्ति पत्र का वितरण योगी आदित्यनाथ मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश द्वारा बृजेश पाठक उप मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश व मयंकेश्वरशरण सिंह राज्यमंत्री चिकित्सा व स्वास्थ्य की गरिमामयी उपस्थिति में लोक भवन सभागार में किया गया, जिसका वर्चुअल प्रसारण कलेक्ट्रेट सभागार में हुआ। इसी क्रम में जनपद आगरा हेतु 20 स्टाफ नर्सों को नियुक्ति पत्र जिलाधिकारी महोदय श्री नवनीत सिंह चहल तथा विधायक चौधरी बाबूलाल व मुख्य विकास अधिकारी ए. मनिकन्डन तथा मुख्य चिकित्साधिकारी अरुण कुमार श्रीवास्तव द्वारा प्रदान किया गया। जिलाधिकारी महोदय ने बताया कि जनपद में 20 प्रशिक्षित स्टाफ नर्सों की सेवा मिलेगी, जिससे जनपद में स्वास्थ्य सुविधाएं मिलने के साथ उसकी गुणवत्ता में उल्लेखनीय सुधार होगा। उन्होंने उपस्थित सभी नर्सों को शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना के साथ पूर्ण मनोयोग से अपने कर्तव्य पालन करने को कहा। मुख्य चिकित्साधिकारी ने नव नियुक्त स्टाफ नर्सों को सम्बोधित करते हुए कहा कि स्वास्थ्य विभाग में सेवा करने का अवसर मिलना सौभाग्य का विषय है, उन्होंने बताया कि जल्द ही इन स्टाफ नर्सों की तैनाती की जायेगी, जिससे जनपद में स्वास्थ्य सुविधाये सुचारू रूप से संचालित करने में मदद मिलेगी।

See also  किरावली में नाली निर्माण में मानक हो रहे दरकिनार, घटिया निर्माण सामग्री का हो रहा जमकर प्रयोग

इस अवसर पर अपर मुख्य चिकित्साधिकारी शसंजीव वर्मन, पीयूष जैन, धर्मेंश श्रीवास्तव व एस.के.राहुल तथा पंकज जायसवाल सहित नव नियुक्त सभी स्टाफ नर्स उपस्थित रहे।

See also  IVF Day : आगरा का इतिहास भी है रोचक, 26 साल पहले यहां जन्मा था उत्तर प्रदेश को पहला टेस्ट ट्यूब बेबी
TAGGED:
Share This Article
Editor in Chief of Agra Bharat Hindi Dainik Newspaper
Leave a comment

Leave a Reply

error: AGRABHARAT.COM Copywrite Content.