आगरा: जॉर्जिया में फंसा कवि गोपाल दास नीरज के पुत्र का परिवार, ईरान हमले से हवाई यात्रा प्रभावित

Laxman Sharma
1 Min Read
आगरा: जॉर्जिया में फंसा कवि गोपाल दास नीरज के पुत्र का परिवार, ईरान हमले से हवाई यात्रा प्रभावित

आगरा: आगरा से एक चिंताजनक खबर सामने आई है, जहाँ प्रसिद्ध कवि गोपाल दास नीरज के पुत्र शशांक नीरज का परिवार जॉर्जिया में फँस गया है. ईरान के हालिया हमलों के बाद एयर स्पेस बंद होने के कारण उनकी हवाई उड़ानें रोक दी गई हैं, जिससे उनकी भारत वापसी अधर में लटक गई है.

शशांक नीरज अपने बेटे और बेटी के साथ जॉर्जिया घूमने गए थे. उन्हें 22 जून को तिब्लिसी से भारत वापस लौटना था, जिसके लिए उन्होंने एयर अरेबिया की फ्लाइट बुक की थी. हालांकि, वर्तमान स्थिति को देखते हुए उनकी यह फ्लाइट 30 जून तक के लिए निरस्त कर दी गई है.

See also  अधिशासी अभियंता कार्यालय पर दूसरे दिन भी धरना जारी

see video :

शशांक नीरज ने एक वीडियो जारी कर इस पूरी स्थिति की जानकारी दी है, जिसमें उन्होंने अपनी परेशानी साझा की है. परिवार की सुरक्षा और जल्द वापसी को लेकर चिंता बनी हुई है. इस घटना ने अंतरराष्ट्रीय तनाव के चलते आम यात्रियों को हो रही दिक्कतों को उजागर किया है.

 

See also  ISRO, Axiom Space और SpaceX की बैठक: फाल्कन 9 रॉकेट लीक ठीक, Ax-04 मिशन 19 जून को होगा लॉन्च
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement