सुमित गर्ग
अर्जुन अवॉर्डी अंतरराष्ट्रीय कब्बड़ी खिलाड़ी संदीप नरवाल होंगे मुख्य अतिथि
खेरागढ़। रामानुजन इंटरनेशनल स्कूल में आज सुबह 9 बजे से पहला वार्षिक स्पोर्ट्स डे का भव्य आयोजन किया जा रहा है जिसमें अर्जुन अवॉर्डी अंतरराष्ट्रीय कब्बड़ी खिलाड़ी संदीप नरवाल और रेलवे कब्बड़ी कोच प्रवीन कुमार मुख्य अतिथि के तौर पर शिरकत करेंगे।
रामानुजन इंटरनेशनल स्कूल के प्रबन्धक इं गौरव जिंदल ने बताया कि रामानुजन इंटरनेशनल स्कूल का पहला वार्षिक स्पोर्ट्स डे का आयोजन भव्य रूप से किया जा रहा है जिसमें स्कूल के छात्र छात्राओं द्वारा विभिन्न खेलों में प्रतिभाग किया जाएगा। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में अर्जुन अवॉर्डी अंतरराष्ट्रीय कब्बड़ी खिलाड़ी संदीप नरवाल मौजूद रहेंगे।