ताजगंज में 27 सितंबर से शुरू होगी श्रीराम बारात की धूम, 1 अक्टूबर को निकलेगी भव्य शोभायात्रा

Rajesh kumar
2 Min Read

आगरा। ताजगंज क्षेत्र की पारंपरिक श्रीराम बारात शोभायात्रा इस वर्ष भी अपनी भव्यता के साथ लौट रही है। 68 सालों से लगातार आयोजित होने वाली इस शोभायात्रा के पंचदिवसीय कार्यक्रम 27 सितंबर से शुरू होकर 2 अक्टूबर तक चलेंगे।

प्रेसवार्ता में मौजूद समिति के पदाधिकारी।

शोभायात्रा का कार्यक्रम

  • 27 सितंबर: मेहंदी
  • 28 सितंबर: चंदन एवं इत्र की होली
  • 29 सितंबर: बाइक एवं साउंड गाड़ी द्वारा आमंत्रण यात्रा
  • 30 सितंबर: भजन संध्या
  • 1 अक्टूबर: श्रीराम बारात शोभायात्रा
  • 2 अक्टूबर: जनकपुरी में कार्यक्रम

शोभायात्रा का मार्ग

1 अक्टूबर को शाम 6 बजे कटरा जोगीदास स्थित दाऊजी मंदिर से प्रारंभ होकर यह शोभायात्रा हनुमान पार्क, चौक थाना, छोटा बाजार, कसेरट बाजार, दखनाई गेट, चौराहा खद्दर भण्डार, नन्दा बाजार, पाकटोला, एम.पी. पुरा गुम्मट, श्यामलाल मार्ग, पुरानी मण्डी से फतेहाबाद रोड होते हुए श्री मानमानेश्वर महादेव मंदिर, बसई खुर्द ताजगंज स्थित जनकपुरी में समापन होगा।

See also  आगरा : युवा संगठन मसेल्या ने गणतंत्र दिवस पर तिरंगा यात्रा निकालकर शहीदों को किया नमन

शोभायात्रा में आकर्षण

शोभायात्रा में 3 दर्जन से अधिक झांकियां, 10 बैंड, 6 बग्घी रथ, काली का अखाड़ा, बोम्बे नासिक ढोल, खाटू श्याम जी का डोला, घोड़े, ऊंट, तांशे, ढोल आदि शामिल होंगे।

आप सभी से अपील

कमेटी के महामंत्री राकेश अग्रवाल ने सभी से अपील की है कि वे इस भव्य शोभायात्रा में शामिल हों और इस धार्मिक आयोजन को सफल बनाएं।

उपस्थित रहे

इस पत्रकार वार्ता में अध्यक्ष हरी सिंह बघेल, उपाध्यक्ष रामचरन पोरवाल, मोहित राठौर, कोषाध्यक्ष प्रवीन दत्त शर्मा सहित कई अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे।

See also  आगरा : युवा संगठन मसेल्या ने गणतंत्र दिवस पर तिरंगा यात्रा निकालकर शहीदों को किया नमन
Share This Article
Leave a comment