कड़ी धूप में चढ़ रही निकाय चुनाव की गर्मी

Sumit Garg
1 Min Read

सुमित गर्ग,अग्रभारत

खेरागढ़:-गर्मी का पारा दिन पर दिन चढ़ता जा रहा है तो वही निकाय चुनाव के प्रचार में भी गर्मी बढ़ती जा रही है।

नगर पंचायत चुनाव में प्रत्याशी सिर पर स्वाफी डाल कर कड़ी धूप में डोर टू डोर प्रचार करने में लगे हुए है।
मंगलवार को खेरागढ़ नगर पंचायत अध्यक्ष पद के भाजपा प्रत्याशी सुधीर गर्ग गुड्डू अपनी धर्मपत्नी और समर्थकों के साथ नगर के पथवारी मंदिर पर झंडा चढ़ा कर पूजा अर्चना की ओर माँ पथवारी मईया से आशीर्वाद लेकर खेरागढ़ में जनसंपर्क करना शुरू कर दिया।
सुधीर गर्ग गुड्डू अपनी पत्नी कृष्णा गर्ग के साथ पथवारी मोहल्ला,खैरा मोहल्ला डोर टू डोर  आदि जगह पर जनसंपर्क कर जनता से आशीर्वाद लिया। वही जगह जगह सुधीर गर्ग गुड्डू को बधाई देते हुए जनता ने जगह जगह माला व स्वाफा पहनाकर स्वागत किया और जिताने का पूर्ण भरोसा दिलाया।

See also  एसीपी का अंडरकवर मिशन, रात के अंधेरे में अकेली निकली तो पता चली असलियत, उसके बाद....

See also  अवैध निर्माण का महाकांड! चार मंजिला इमारतें, करोड़ों की वसूली, अधिकारियों की मिलीभगत - सब कुछ सामने आया!
Share This Article
Follow:
प्रभारी-दैनिक अग्रभारत समाचार पत्र (आगरा देहात)
Leave a comment