फैक्ट्री से जाते समय मजदूर हुआ था घायल, इलाज के पैसे के लिए धरना दे रहा था मजदूर
सिकंदरा। नेशनल हाईवे रुनकता स्थिति लाम्बा फुटवियर इंडस्ट्रीज का मजदूर राजकुमार जाटव सहित अन्य मजदूरों को 19 जनवरी को फैक्ट्री मजदूरों को घर छोड़ने जा रही मैक्स गाड़ी बस से टकराने से रात्रि 12 बजे 15 मजदूर सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हो गए थे। तीन श्रमिकों की मौके पर ही मौत हो गई थी।धरने प्रदर्शन की अगुवाई कर रहे किसान मजदूर नेता चौधरी दिलीप सिंह व धीरज सिकरवार ने बताया कि फैक्ट्री से जाते समय न्यू दक्षिणी बाईपास पर सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल राजकुमार जाटव का इलाज के खर्चे की 1.50 लाख रूपये की धनराशि का चैक दे दिया है,फैक्ट्री मालिक व पीड़ित मजदूर में सहमति से समझौता हो गया है।मुख्य रूप से धर्मेंद्र परमार, बाबूलाल बाल्मीकि, लक्ष्मी नारायण, सोहन सिंह, गिर्राज, अन्नू ठाकुर,हरी बघेल,मयंक नाथ,लल्लू नेता,दाताराम लोधी, उदयभान,वीरेंद्र,पवन कुशवाह, इंद्रा देवी, कमलेश देवी, राजेश कुमारी, विमलेश देवी आदि मौजूद रहे,