खेरागढ़ में छाया जादूगर पवन सम्राट का मायावी इंद्रजाल…हर शो मे उमड़ रहा जनसैलाब..!

Sumit Garg
2 Min Read

सुमित गर्ग,अग्रभारत

हैरतअंगेज कारनामों से भरपूर मनोरंजन का आनंद लेने कस्बे के साथ-साथ शो देखने भारी संख्या में पहुंच रहे आस-पास के ग्रामीण…

खेरागढ़-कस्बे के उंटगिर रोड़ स्थित मीरा गार्डन मे हैरतअंगेज कारनामों से भरपूर मनोरंजन का आनंद लेने नगर के साथ आस-पास गाँव के ग्रामीण भी भारी संख्या में देखने पहुँच रहे है। विश्व प्रसिद्ध महान जादूगर पवन सम्राट के शो मे नगर सहित ग्रामीण अंचल के लोग भी भारी संख्या में जादू का लुफ्त उठाने भीड़ उमड़ रही है।विख्यात जादूगर पवन सम्राट का रोचक-रोमांचक जादू शो अब मनोरंजन का मुख्य आकर्षण बन गया है।
रोज़ाना शो में भारी भीड़ जुटी रही है। जिसमे बच्चों के साथ-साथ महिला दर्शकों की भी अच्छी संख्या में देखने पंहुच रही है।मधुर संगीत और इन्द्रधनुषी रोशनी के साथ जादूगर पवन सम्राट ने जब अपना इन्द्रजाल दिखाना शुरू किया तो पल-पल इतना रोमांच और आनंद से भरने लगा कि हर करतब के बाद मीरा गार्डन का हॉल तालियों से गूंजता रहा।
जादूगर पवन सम्राट ने कपड़े को लहराकर कपड़े का रंग बदलना, लड़की को हवा में उड़ना, लड़की के चेहरे को डिब्बे में बंद कर चारों ओर से चाकू घुसाने, कागज से कबूतर बनाना, बच्चे के कान से पानी निकलना, अंगूठी गायब करने जैसे कई हैरतअंगेज कारनामे दिखाए तो दर्शकों ने तालियों की गड़गड़ाहट से हौसला अफजाई की।
जादूगर पवन सम्राट ने एक लड़के को दो टुकड़े मे काट कर अलग कर दिया तो दर्शक हतप्रभ रह गए, जादू का हर करतब अलौकिक करिश्मा प्रतीत हो रहा था।जादूगर ने लोगों को यह कहने को विवश कर दिया कि ऐसा मनमोहक जादू पहली बार देखा हो जादूगर पवन सम्राट यहा रोजाना दो शो प्रदर्शित कर रहे हैं।

See also  खुलासा: ज्वैलर्स मर्डर मिस्ट्री में नया ट्विस्ट, मृतक बदमाश का पिता बना 'पार्टनर इन क्राइम'!
See also  लायंस क्लब स्पार्कल सुरभि के अधिष्ठापन समारोह सदस्य हुए अधिष्ठापित
Share This Article
Follow:
प्रभारी-दैनिक अग्रभारत समाचार पत्र (आगरा देहात)
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement