कांदऊबार में मंत्री संदीप सिंह का इंतजार करता रह गया सभास्थल

Sumit Garg
2 Min Read

फतेहपुर सीकरी दौरा हो गया फ्लॉप

स्थिति का आंकलन करने से चूक गया पार्टी संगठन

आगरा। पार्टी विद डिफरेंस और सुशासन व विकास के नारों के बीच कथित रबर स्टैंप चेयरमैन प्रत्याशी को मैदान में उतारकर फतह हासिल करने में जुटी भाजपा के संगठन की पोल सोमवार को फतेहपुर सीकरी में खुल गई। बड़े बड़े दावों के बीच जो अप्रत्याशित घटनाक्रम हुआ, उसकी किसी ने कल्पना नहीं की थी। पहली बार घर आए मेहमान को वह सम्मान भी नहीं मिल पाया, जिसके वह हकदार थे।
आपको बता दें कि प्रत्याशी राजन देवी कुशवाह के समर्थन में प्रदेश सरकार के बेसिक शिक्षा राज्यमंत्री और दिवंगत पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह के पौत्र संदीप सिंह की सभा कांदऊबार में रखी गई थी। अपने समय के मुताबिक संदीप सिंह का काफिला फतेहपुर सीकरी पहुंच गया। पार्टी कार्यालय पर पहुंचकर उन्होंने सभी का अभिवादन लिया। इसके बाद उनके सभास्थल तक पहुंचने की तैयारी होने लगी। उधर सभास्थल पर हालात बेहद ही विकराल होने लगे। लोधी बाहुल्य इलाका और सजातीय नेता का दौरा होने के बावजूद सभास्थल पर स्थानीय लोगों की उपस्थिति नगण्य थी। इंतजार करने के बावजूद भीड़ जुटती नहीं देख संदीप सिंह का सभास्थल तक पहुंचना स्थगित कर दिया गया। इधर पार्टीजन के पास इसका कोई जवाब नहीं था। इस घटनाक्रम ने पार्टी प्रत्याशी की स्थिति की पोल खोलकर रख दी है। विरोधी दल के लोगों को इससे मुद्दा मिलने लग गया है।

*योगेंद्र लोधी का फैक्टर दिखाने लगा*

सूत्रों के अनुसार चेयरमैन पद हेतु टिकट मांगने वाले मंडल महामंत्री योगेंद्र लोधी पैनलिस्ट थे। लेकिन नेतृत्व द्वारा पैराशूट प्रत्याशी उतार दिया गया। शुरूआत में स्थानीय पार्टी संगठन ने योगेंद्र लोधी का सपोर्ट किया, लेकिन नेतृत्व का डंडा चलने की वजह से सपोर्टरों ने किनारा कर लिया। इधर योगेंद्र लोधी की पत्नी और प्रत्याशी को जनसमर्थन का दायरा निरंतर बढ़ने लग गया है। नगर पालिका क्षेत्र में उनसे भावनात्मक जुड़ाव होने लगा है।

Share This Article
Follow:
प्रभारी-दैनिक अग्रभारत समाचार पत्र (आगरा देहात)
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *