माँ नरी सैमरी के छड़ी धारक भक्तों की बैठक हुई सम्पन्न

Sumit Garg
1 Min Read

अग्रभारत

आगरा। उत्तर भारत की प्रसिद्ध कुलदेवी माँ नरी सैमरी के छड़ी धारक भक्तों की नव संवत्सर, नवरात्रि दोज और तीज की आगरा बालों की होने बाली की आरती के संबंध में भक्तों की बैठक सम्पन्न हुई ।
राम हनुमान मंदिर आगरा किला के सामने हुई बैठक में कुल देवी नरी सैमरी मेले की आरती में आने वाले भक्तों के बावत हवन पूजन एवं भंडारा आदि को लेकर विचार-विमर्श किया गया। भक्तों से आगामी 24- मार्च को तृतीया की आरती में सायं छह बजे पहुंचने के लिए आग्रह किया गया है।

भक्त आश्रम आयोजकों ने सुख-समृद्धि की कामना को लेकर उक्त आयोजन में सभी से पहुंचने की अपील की है। बैठक में मुख्य रुप से छडी धारक पं अनिरूद्ध शुक्ला, प सोमदयाल शर्मा,प विनोद शर्मा, प चंद्र नरायण शर्मा,पं पंकज सारस्वत,पं अखिलेश शास्त्री,
प सोम नरायण शर्मा,प राम नरेश वशिष्ठ,पं संतोष पाण्डेय आदि भक्तों उपस्थित रहे

See also  एड्स कंट्रोल के लिए कार्मिकों का प्रशिक्षण सफलतापूर्वक संपन्न
See also  आगरा में मीरी पीरी दिवस पर आयोजित विशाल कीर्तन समागम ने संगत को किया निहाल
Share This Article
Follow:
प्रभारी-दैनिक अग्रभारत समाचार पत्र (आगरा देहात)
Leave a comment