टूटी पुलिया से जूझ रहे क्षेत्रीय जनता को संभावित प्रत्याशी ने दिलाई निजाद,जनता ने किया स्वागत

Dharmender Singh Malik
2 Min Read

आगरा। उत्तर प्रदेश में भले ही निकाए चुनावो पर पेच फसा हो लेकिन हर वार्ड हर क्षेत्र में हर प्रत्याशी अपने अपने स्तर से हर मुमकिन कोशिश में लगे हुए है कोई भी केसा भी मौका छोड़ना नहीं चाहता। जिसको लेकर के वार्ड 61 संभावित प्रत्याशी आरजू खान पति रहीस खान के पास जब क्षेत्र की जनता पहुंची और अपनी समस्या को उनके सामने रखा। समस्या यह थी की गली की एक मुख्य पुलिया काफी समय से टूटी हुई थी जिसकी वजह से आने जाने वाले लोगो को निकले में काफी दिक्कत का सामना करना पढ़ता था तो संभावित प्रत्याशी आरजू खान पति रहीस खान मैं स्वयं जाकर देखा तो पुलिया काफी हद तक टूट चुकी थी। उसके बाद खुद के खर्चे से पुलिया बनवाने का काम किया, जिससे क्षेत्रीय जनता का पूरी तरह तो नही मगर कुछ हद तक समस्या से निजाद मिला और क्षेत्र वासियों के चेहरे खिल उठे और संभावित प्रत्याशी पति रहीस खान का क्षेत्र के मुख्य लोग जाविद खान,इरशाद मालिक द्वारा माला साफे बांध कर जोरो शोरो से स्वागत एवम सम्मान किया और कहा की इस समय से हम काफी समय से जूझ रहे थे अब कुछ सहूलियत संभावित प्रत्याशी आरजू खान पति रहीस अब्बास द्वारा हमे हुई है और अगर यह चुनाव के मैदान में उतरते है तो हम उन्हे जिताने का कार्य करेंगे। वही मीडिया से बात करते हुए संभावित प्रत्याशी पति रहीस खान ने कहा की में पहली बार चुनावी मैदान में अपने हाथ आजमा रहा हु अगर वार्ड 61 की जनता मुझे चुनती है तो मैं अपने वार्ड के हर क्षेत्र में ज्यादा से ज्यादा विकास करवाने की हर मुमकिन कोशिश करूंगा और साथ ही क्षेत्रीय जनता से मुझे भरपूर प्यार और सम्मान मिला। स्वागत करने वालो में मुख्य रूप से शामिल रहे पप्पू अब्बासी,आरिफ मालिक,इरशाद मालिक,फिरोज मालिक, जल्लो अब्बासी,बेदरिया खान,अबरार मालिक, जाकिर हुसैन,असलम अल्वी,आरिफ मालिक,वसीम खान, बंटी खान, समसाद खान आदि लोगो द्वारा स्वागत किया।

See also  दस साल के बच्चे को जंजीरों में जकड़ कर 48 डिग्री तापमान में सड़क पर गुजारा

See also  अछनेरा में कल सात घंटे विद्युत आपूर्ति रहेगी बाधित
TAGGED: ,
Share This Article
Editor in Chief of Agra Bharat Hindi Dainik Newspaper
Leave a comment

Leave a Reply

error: AGRABHARAT.COM Copywrite Content.