थान सिंह इंदौलिया बने मोनी बाबा मंदिर के महंत, कस्बावासियों ने भव्य शोभायात्रा के साथ किया स्वागत

Jagannath Prasad
2 Min Read
थान सिंह इंदौलिया बने मोनी बाबा मंदिर के महंत, कस्बावासियों ने भव्य शोभायात्रा के साथ किया स्वागत

Agra News, किरावली: तहसील क्षेत्र किरावली के प्रमुख आस्था केंद्र मौनी बाबा मंदिर में बुधवार को नवीन महंत का विधिवत रूप से आसीन किया गया। गांव अभुआपुरा निवासी थान सिंह इंदौलिया को अस्थायी रूप से संचालित हो रहे मंदिर का स्थायी महंत नियुक्त किया गया। मंदिर के दिवंगत महंत लज्जानंद महाराज के निधन के बाद से मंदिर का संचालन अस्थायी रूप से किया जा रहा था, और अब क्षेत्रवासियों की आम सहमति से थान सिंह इंदौलिया को इस सम्मानित पद के लिए चुना गया है।

भव्य शोभायात्रा के साथ स्वागत

नवीन महंत के रूप में थान सिंह इंदौलिया को आसीन करने से पहले कस्बे में एक भव्य शोभायात्रा का आयोजन किया गया। इस शोभायात्रा में कस्बावासियों ने खुशी और श्रद्धा के साथ हिस्सा लिया और थान सिंह इंदौलिया का स्वागत किया। शोभायात्रा के दौरान कस्बावासियों ने जमकर पुष्प वर्षा की और धार्मिक नारे लगाए।

See also  मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का आगरा दौरा: दरियानाथ मंदिर में पूजा और सुशासन मेले में विकास कार्यों का शिलान्यास

मंदिर महंत के रूप में आसीन होने पर थान सिंह इंदौलिया ने जताया आभार

शोभायात्रा के बाद मंदिर प्रांगण में विधि विधान से महंत की आसीन प्रक्रिया पूरी की गई। इस दौरान चेयरमैन किरावली प्रवीना सिंह ने मंदिर महंत की आरती उतारकर आशीर्वाद लिया। महंत की जिम्मेदारी मिलने के बाद अभिभूत थान सिंह इंदौलिया ने कहा, “मुझे जो सम्मान और जिम्मेदारी दी गई है, उसके लिए मैं क्षेत्रवासियों का आजीवन ऋणी रहूँगा। मंदिर की भव्यता और परंपराओं को पूरी तरह से पालन किया जाएगा।”

मंदिर के संचालन में नई दिशा

थान सिंह इंदौलिया के आसीन होने से मंदिर के संचालन में नई दिशा की शुरुआत हो रही है। उनका कहना है कि वह मंदिर की परंपराओं को बनाए रखते हुए, श्रद्धालुओं को और अधिक सुविधा प्रदान करेंगे और मंदिर की भव्यता को बढ़ाने के लिए हर संभव प्रयास करेंगे।

See also  स्कूल में हुआ आठवां वार्षिक खेलकूद महोत्सव का आयोजन

 

See also  मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का आगरा दौरा: दरियानाथ मंदिर में पूजा और सुशासन मेले में विकास कार्यों का शिलान्यास
Share This Article
Leave a comment