सुमित गर्ग,अग्रभारत
खेरागढ़, गल्ला मण्डी में थोक व्यापारियों की दुकानें डी 1 से डी 6 तक की छत जर्जर हो चुकी है। आज आढतिया लक्ष्मीनारायण की दुकान की छत अचानक गिर गई। किसान,मजदूर व आढ़तिया छत के नीचे उस वक्त नहीं थे। अन्यथा गम्भीर हादसा हो जाता। आज व्यापारी नेताओं ने कृषि उत्पादन मण्डी सचिव कमलेश कुमार से मुलाकात कर शिकायत दर्ज करायी।
उ.प्र.उद्योग व्यापार मण्डल खेरागढ़ इकाई के अध्यक्ष रामबाबू अग्रवाल ने बताया कि इन दुकानों का निर्माण 40 वर्ष पूर्व कराया गया था। दुकानों की छत व दीवार जीर्ण- क्षीर्ण अवस्था में हो चुकी है। किसी भी समय अन्य व्यापारी की छत गिरने से गम्भीर हादसा हो सकता है। इसलिए दुकानों को पुनः निर्माण कराया जाना आवश्यक है। इस मौके पर वरिष्ठ उपाध्यक्ष गोपाल भाकरिया, महामंत्री संजय मित्तल, सतीश गर्ग, दीपक मित्तल,विष्णु गोयल आदि मौजूद रहे।
गल्ला मण्डी में दुकान की गिरी छत, व्यापारी नेताओं ने मण्डी सचिव से की शिकायत
प्रभारी-दैनिक अग्रभारत समाचार पत्र (आगरा देहात)
Leave a comment