जलेसर पालिका के निर्माण कार्यो में आ रही है भ्रष्टाचार की बू

Faizan Khan
4 Min Read

चंद दिनों बाद ही सीसी में पड़ी दरार

नाली निर्माण भी उखड़ा, तकनीकी जांच की मांग

एटा (जलेसर)। नगर पालिका परिषद द्वारा चंद दिनों पूर्व कराए गए निर्माण कार्य क्षतिग्रस्त होना शुरू हो गये है। परिणामस्वरूप पालिका द्वारा कराये गये इन निर्माण कार्यो में घटिया सामग्री के प्रयोग होने के चलते भृष्टाचार की बू आ रही है। स्थानीय लोगों एवं सभासदों द्वारा जिलाधिकारी एटा से पालिका द्वारा कराये गये निर्माण कार्यो की तकनीकी जांच कराये जाने की मांग की है।

बता दे कि करीब एक पखवाड़ा पूर्व नगर पालिका परिषद द्वारा वार्ड संख्या 2 के मोहल्ला महावीरगंज में चुंगी गेट के पास एक नाली का जाली सहित निर्माण कराया गया था। बताया गया है कि निर्माण कार्य के एक सप्ताह बाद ही इस नाली की जाली के आसपास टूटना शुरू हो गया है। जिससे लोगो मे आक्रोश व्याप्त है। लोगो द्वारा इस घटिया निर्माण कार्य की शिकायत वार्ड के सभासद राहुल बाल्मीक से की गई। कमोबेश ऐसी ही स्थिति पालिका के वार्ड संख्या 13 निधौली चौराहे से पूर्व भी बनी हुई है। जहाँ करीब एक माह पूर्व एक गली की नाली निर्माण कराकर उस पर लैंटर डलवाया गया था। इस नव निर्मित आरसीसी लैंटर में बड़ी बड़ी दरार पड़ना शुरू हो गया है। मोहल्ले के लोगो द्वारा इसकी जानकारी पालिका के निर्वाचित सभासद श्री कृष्ण को दी गयी। सूचना पाते ही वार्ड संख्या 13 के सभासद श्रीकृष्ण एवं वार्ड संख्या 2 के सभासद राहुल बाल्मीक के अलावा सभासद मोहम्मद शहजाद, सभासद स्वालेहा के प्रतिनिधि बसीम अख्तर, सभासद आशादेवी के प्रतिनिधि ठाकुर झरनेन्द्र पाल सिंह आदि मौके पर पहुंच गये। सभासदों द्वारा भी पालिका द्वारा हाल ही कराये गये निर्माण कार्यो के जर्जर होने पर आक्रोश व्यक्त किया गया है। लोगो द्वारा इन निर्माण कार्यो के उखड़ने से निर्माण कार्यो में गुणवत्ताहीन घटिया सामिग्री का प्रयोग किये जाने से की आशंका जाहिर की गई है। ऐसी स्थिति में पालिका द्वारा नगर में कराये गये सभी निर्माण कार्यो की तकनीकी जांच कराया जनहित में बहुत ही आवश्यक है।

See also  आगरा में बृजरानी सेवा संस्थान ट्रस्ट द्वारा निशुल्क स्वास्थ्य कैंप का आयोजन किया गया

लोगों द्वारा जिलाधिकारी एटा से नगर पालिका परिषद जलेसर द्वारा कराए गए निर्माण कार्यों की तकनीकी जांच कराये जाने तथा दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई किए जाने की मांग की गई है।

वही नगर पालिका परिषद के जेई त्रिलोकी नाथ यादव ने बताया कि विगत 6 माह से नगर पालिका परिषद द्वारा उनके निर्देशन में कोई निर्माण कार्य नही कराया गया है। विभागीय कार्य खुद चेयरमैन द्वारा कराये जा रहे हैं। सम्बंधित निर्माण कार्यो के संबंध में नगर पालिका अध्यक्ष से ही जानकारी प्राप्त की जा सकती है।

IMG 20231012 WA1849 जलेसर पालिका के निर्माण कार्यो में आ रही है भ्रष्टाचार की बू

वही नगर पालिका परिषद चेयरमैन के प्रतिनिधि एवं पति संजीव वर्मा ने बताया कि  मोहल्ला महावीरगंज में नव निर्मित पुलिया पर भारी वाहनों का आवागमन रहता है। भारी वाहनों के दबाव के चलते यह नाली क्षतिग्रस्त हो गयी है। वार्ड 13 की पुलिया की कोई जानकारी नही है।

See also  यूपी के कई जिलों में ओलावृष्टि, बारिश की चेतावनी, येलो व ऑरेंज अलर्ट जारी

See also  आगरा के पहलवान नेशनल चेंपियनशिप में यूपी में रहे अब्वल
Share This Article
Follow:
फैजान खान- संवाददाता दैनिक अग्र भारत समाचार ।
Leave a comment

Leave a Reply

error: AGRABHARAT.COM Copywrite Content.