आगरा-सैयां।जिले में राशन की कालाबाजारी नहीं रुक पा रही है। आपूर्ति विभाग ने तेहरा में बुधवार को दिन में एक गोदाम से राशन का 100 क्विंटल चावल बरामद किया है।
डीएफएमओ अजय विक्रम सिंह के नेतृत्व में आपूर्ति विभाग की टीम ने गोपनीय सूचना पर सैयां के तेहरा चौराहे के पास स्थित एक गोदाम मारा। यहां टीम को राशन का चावल भरे होने की शिकायत मिली थी।
टीम ने गोदाम की जांच की तो वहां करीब 200 कट्टे से अधिक यानी कि लगभग100 क्विंटल चावल रखा मिला, जिसे टीम ने जब्त कर राशन डीलर के सुपर्द कर दिया गया है।सप्लाई इंस्पेक्टर सुरेश पटेल बताया कि राशन के चावल की कालाबाजारी के मामले में चावल मालिक रामफूल और राघव के खिलाफ रिपोर्ट बनाकर जिलाधिकारी कार्यलय भेजी जा रही है जिलाधिकारी के आदेश पर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया जाएगा।उन्होंने बताया कि राशन की कालाबाजारी करने वालों पर कार्रवाई लगातार जारी रहेगी।कार्यवाही करने वाली टीम में खेरागढ़ सप्लाई इंस्पेक्टर सुरेश पटेल,एमआई राजकुमार सोलंकी,एमआई रवि सक्सेना,एमआई अजय पवार,अमित कुंडिया आदि अधिकारी मौजूद रहे।