‘कुंवारे’ सरकारी कर्मचारी की अनोखी फरियाद! 46 की उम्र में लगाई शादी की अर्जी, सरकार से मांगी ‘दुल्हन’!

BRAJESH KUMAR GAUTAM
3 Min Read

सरगुजा: छत्तीसगढ़ के सरगुजा जिले में सुशासन तिहार कार्यक्रम के दौरान लोगों की अनोखी फरियादें सामने आ रही हैं। जहां एक 46 वर्षीय संविदा कर्मचारी ने अपनी शादी करवाने के लिए आवेदन दिया है, तो वहीं एक अन्य युवक ने ससुराल और बाजार जाने के लिए बाइक की मांग की है। इन आवेदनों ने कार्यक्रम में मौजूद लोगों को हैरान कर दिया है।

शादी के लिए स्वीपर का अनोखा आवेदन:

अंबिकापुर ब्लॉक के भफौली निवासी मनोज टोप्पो एक सरकारी स्कूल में स्वीपर के पद पर संविदा पर कार्यरत हैं। 46 वर्ष की उम्र होने के बावजूद उनकी शादी नहीं हो पा रही है, जिससे वह काफी परेशान हैं। उन्होंने अपनी इस समस्या का समाधान ढूंढने के लिए सुशासन तिहार कार्यक्रम में अनोखा आवेदन दिया है।

See also  स्वतंत्रता दिवस पर नगर पालिका अछनेरा में ध्वजारोहण और श्रद्धांजलि अर्पित

अपने आवेदन में मनोज ने लिखा है कि वह 46 साल के हो चुके हैं और उनकी शादी नहीं हुई है। उन्होंने अपने परिवार पर ध्यान न देने का आरोप लगाते हुए गुहार लगाई है कि कोई अच्छी लड़की ढूंढकर उनकी शादी करवा दी जाए।

मनोज ने बताया कि उनके पिता का देहांत बचपन में ही हो गया था। उनके तीन भाई और एक बहन हैं, जिनमें से दो भाई और बहन की शादी हो चुकी है। वह अपनी मां और दो भतीजों के साथ रहते हैं। मनोज का कहना है कि उनके भाई और मां उनकी शादी पर ध्यान नहीं दे रहे हैं, अगर वे ध्यान देते तो उनकी शादी पहले ही हो जाती। अकेलेपन से परेशान मनोज अपने भतीजों को साथ रखता है और उम्मीद कर रहा है कि शायद सरकार उनकी सुनेगी और उनकी शादी करवा देगी।

See also  आम आदमी पार्टी आगरा ने चलाया पोल खोलो अभियान, नगर निगम प्रांगण में एक दिवसीय धरना प्रदर्शन

ससुराल जाने के लिए मांगी बाइक:

वहीं, दूसरा दिलचस्प मामला मैनपाट ब्लॉक के कदनई पंचायत से सामने आया है। यहां के रहने वाले अजेश कुमार ठाकुर ने सुशासन तिहार कार्यक्रम में आवेदन देकर बाइक की मांग की है। अजेश ने अपने आवेदन में लिखा है कि उन्हें ससुराल और बाजार जाने में काफी दिक्कत होती है, क्योंकि उनके गांव से ये दोनों जगहें काफी दूर हैं।

युवक ने अपने आवेदन में संबंधित विभाग का नाम और एक ऑटो एजेंसी का नाम भी लिखा है। यह आवेदन 10 अप्रैल को कदनई पंचायत के शिविर में जमा किया गया है।

महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा आयोजित सुशासन तिहार कार्यक्रम में इस तरह के अनोखे आवेदनों का आना लोगों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है। यह कार्यक्रम लोगों को अपनी समस्याओं को सरकार तक पहुंचाने का एक मंच प्रदान कर रहा है, जिसमें लोग खुलकर अपनी जरूरतों और परेशानियों को व्यक्त कर रहे हैं। अब देखना यह है कि इन अनोखे आवेदनों पर सरकार और संबंधित विभाग क्या कार्रवाई करते हैं।

See also  Agra News : पुरानत्था कच्चा रास्ता दलदल में तब्दील, स्कूली बच्चों के साथ अनहोनी की आशंका
Share This Article
Leave a comment