फतेहाबाद आरोपियों को पुलिस के द्वारा जेल ना भेजने के विरोध में पीड़ित महिला आधी रात तक बैठी धरने पर महिला पुलिसकर्मी पर लगाया मारपीट का आरोप क्षुब्ध महिला ने शनिवार सुबह थाने में आग लगाने की कोशिश पुलिस ने लिखित आश्वासन देकर महिला को भेजा घर। सविता पुत्री बाबूराम निवासी पिनाहट के द्वारा थाना फतेहाबाद में अपने पति सहित छह लोगों के खिलाफ लूटपाट करने सामूहिक रूप से दुष्कर्म करने सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया था ।जिसमें पुलिस के द्वारा पति सहित एक अन्य को जेल भेज दिया गया है ।जबकि चार अभी फरार हैं। पीड़ित का कहना है, कि वह आए दिन उसे धमकी देते हैं। जिससे उसे जान माल का खतरा है। पुलिस जानबूझकर उन्हें नहीं पकड़ रही है। इसी को लेकर सविता के द्वारा शुक्रवार शाम थाना फतेहाबाद में धरने पर बैठ गई ।जिसको लेकर महिला पुलिस कर्मियों के द्वारा हटाने का प्रयास किया। लेकिन वह नहीं हटी ।सविता ने वीडियो में अपने साथ पुलिस के द्वारा रात 1:00 बजे के करीब मारपीट करने का वीडियो जारी किया है ।वहीं इससे सविता शनिवार सुबह 10:00 बजे थाने पर पहुंच गई उसके हाथ में माचिस थी ।तथा उसने कहा यदि मुझे न्याय नहीं मिला तो मैं थाने में अपने आप को आग लगा दूंगी। जहां बाहर आरोपी उसकी जान के पीछे पड़े हैं। पुलिस मदद नहीं कर रही है। इस से अच्छा है, कि मैं थाने में अपने आप को आग लगा दूं ।यह जानकारी होने पर महिला दरोगा सहित सिपाही उसको पकड़ने में लग गए काफी प्रयास के बाद माचिस छीनने का प्रयास किया ।लेकिन उसने माचिस नहीं छोड़ी ।इसी बीच पुलिस के द्वारा कुछ बल प्रयोग भी किया गया। तभी अंत में प्रभारी निरीक्षक फतेहाबाद के द्वारा उसे लिखित आश्वासन दिया गया के आरोपियों के खिलाफ न्यायालय में 82 की कार्रवाई की जा रही है ।तथा उसनी गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं ।तभी सविता ने धरना समाप्त किया। पीड़िता के साथ मारपीट को लेकर प्रभारी निरीक्षक फतेहाबाद त्रिलोकी सिंह से बात करने पर बताया कि महिला के द्वारा अपने आप में आग लगाने की कोशिश की थी ।उसी को छुड़ाने का प्रयास किया है ।महिला के साथ किसी ने मारपीट नहीं की है।