किरावली। फतेहपुर सीकरी विधानसभा क्षेत्र में इन दिनों विधायक चौधरी बाबूलाल की बेबाकी के चर्चे हो रहे हैं। क्षेत्रीय जनता के मर्म को समझते हुए उन्होंने पेयजल, सिंचाई सहित अन्य ज्वलंत मुद्दों पर बोला, उनकी लोकप्रियता का ग्राफ अचानक बढ़ गया है।
आपको बता दें कि इसी कड़ी में बुधवार को महर्षि दुर्वासा की तपोस्थली गांव दूरा में विधायक प्रतिनिधि डॉ रामेश्वर चौधरी का क्षेत्रीय जनता ने जोरदार स्वागत सम्मान किया। उनको चांदी का मुकुट और साफा पहनाकर सम्मान किया गया। ग्रामीणों ने कहा कि विधायक चौधरी बाबूलाल ने विधानसभा में हमारे हित के मुद्दों को उठाया है, उसके हम सदैव आभारी हैं। क्षेत्रीय जनसमस्याओं पर मुखर रहकर उनके निदान हेतु सतत प्रयासरत रहने में डॉ रामेश्वर चौधरी का महत्वपूर्ण योगदान है। स्वागत से अभिभूत डॉ रामेश्वर चौधरी ने कहा कि तत्कालीन सांसद कार्यकाल में अधूरे रहे कार्यों को प्राथमिकता से पूर्ण कराने की कोशिश की जा रही है। सीकरी विधानसभा क्षेत्र विकास की दृष्टि से शीघ्र ही अग्रणी भूमिका में होगी। इस मौके पर टीकम सिंह, सोनवीर सिंह, मधु चौधरी, विष्णु चौधरी, दीना चौधरी आदि थे।
विधायक की बेबाकी पर प्रतिनिधि का हुआ स्वागत सम्मान

Editor in Chief of Agra Bharat Hindi Dainik Newspaper
Leave a comment
Leave a comment