ट्रैक्टर से मुर्गी की मौत के बाद हुआ झगड़ा और फायरिंग, फायरिंग से गांव में फैली भारी दहशत

Sumit Garg
2 Min Read

घिरोर,

ट्रैक्टर गुजरते समय मुर्गी के ऊपर चढ़ जाने से दोनो तरफ से कहासुनी हो जाने के बाद ईट पत्थर चलने के साथ ही मारपीट होने लगी उसी के पश्चात फायरिंग होना शुरू हो गई जिसके चलते गांव में दहशत का माहौल वना हुआ है। वही दोनो पक्ष एक दूसरे पर मारपीट करने के साथ ही फायरिंग का आरोप लगा रहे है।

थाना क्षेत्र के गांव नगला इंद्र में सुबह लगभग आठ बजे सौरभ मिश्रा अपना ट्रैक्टर लेकर सड़क से जा रहा था। उसी समय राम निवास वाल्मीक के घर के सामने मुर्गी घूम रही थी। जिसके ऊपर ट्रैक्टर चढ़ जाने से मुर्गी की मौत हो गई मुर्गी के मौत के बाद दोनों पक्षों में कहासुनी होने के बाद मारपीट शुरू हो गई मारपीट के दौरान ईट पत्थर चलने के साथ ही एक तरफ से रामनिवास बाल्मीक के सर में काफी छोटे आई है साथ ही दूसरे तरफ से प्रशांत मिश्रा के मुंह में चोट लगी हुई है। वही दोनों लोगों का एक दूसरे के ऊपर फायरिंग का आरोप है । घटना के बाद घायल रामनिवास के परिजनों ने एम्बुलेंस को सूचना दी। जिसके पश्चात सीएचसी गोधना पर उपचार के साथ ही पुलिस ने मेडीकल कराया है। झगड़ा और फायरिंग की सूचना पर गांव में पहुंची पुलिस ने जानकारी कर घायल का मेडीकल कराया है। दोनो पक्षों की तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है।

See also  आगरा मेट्रो कर्मचारी एक घंटा श्रमदान कर स्वच्छता ही सेवा अभियान से जुड़े - साफ-सफाई कर लोगों को किया प्रेरित

वही रामनिवास वाल्मीक के परिजनों का आरोप है कि पूर्व में छेड़खानी की मोहित मिश्रा पर रिपोर्ट दर्ज हुई थी । जिसका मुकदमा चल रहा है। जिसके चलते यह लोग रंजिश मानते हैं । राजीनामा करवाए जाने की बराबर धमकी दे रहे हैं जिसके चलते रंजिश पाकर उन्होंने मुर्गी के ऊपर ट्रैक्टर चलाकर उसकी मौत कर दी है।

फोटो – घायल रामनिवास वाल्मीक

See also  खेरागढ़ विधानसभा क्रिकेट महाकुंभ का हुआ समापन, लादूखेड़ा कैपटाउन ने जीता फाइनल
Share This Article
Follow:
प्रभारी-दैनिक अग्रभारत समाचार पत्र (आगरा देहात)
1 Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement