पिस्टल व नगदी सहित लाखों के आभूषण चोरी, अछनेरा के गोबरा में चोरों ने बोला धावा

Sumit Garg
2 Min Read

किरावली। थाना अछनेरा अंतर्गत गांव गोबरा में बीती रात्रि हुई चोरी की घटना से पूरे क्षेत्र में सनसनी फ़ैल गई। घटना की सूचना पर पुलिस फोर्स तत्काल मौके पर पहुंच गया।
बताया जाता है कि पप्पू उर्फ रोहिताश पुत्र मोतीराम कटारा और जानकी पुत्र जगदीश कटारा एक ही घर में रहते हैं। दोनों के खेतों पर सबमर्सिबल लगी होने के कारण वह रखवाली हेतु खेतों पर ही रात्रि में सोते हैं। बता दें कि इनके घर के नीचे के हिस्से में परचून की दुकान संचालित है। दुकान बंद करने के बाद परिजन ऊपर सोने के लिए चले गए। कुछ परिजन बाहर बरामदे में सो रहे थे। चोरों ने मौके का फायदा उठाते हुए बरामदे में सो रहे परिजनों को कथित रूप से नशीला पदार्थ सुंघाकर अचेतावस्था में पहुंचा दिया। इसके बाद घर के कमरों में प्रवेश कर लिया। कमरों को पूरी इत्मीनान से खंगाला गया। अलमारी और संदूकों को खोलकर कीमती सामानों को निकालकर चोर फरार हो गए। थाने पर दी गई तहरीर के मुताबिक एक लाख की नकदी, लाइसेंसी पिस्टल और लाखों रुपए की कीमत के आभूषण चोरों द्वारा चुराए गए हैं। घटना की खबर पूरे गांव में आग की तरह फ़ैल हुई। उधर पुलिसबल ने भी गांव में डेरा डाल लिया। थाना प्रभारी सुमनेश विकल ने बताया कि तहरीर लेकर आवश्यक कार्रवाई अमल में लाई जा रही है। घटना के खुलासे की दिशा में चोरों की धरपकड़ हेतु पुलिस टीमें गठित कर दी गई हैं।

See also  बसंत स्पोर्ट्स 2025: दयालबाग में उमंग और उल्लास के साथ संपन्न हुआ भव्य आयोजन
See also  टीकरी में आए दिन टूटती है टंकी की पाइप लाइन, ग्रामीणों में निराशा
Share This Article
Follow:
प्रभारी-दैनिक अग्रभारत समाचार पत्र (आगरा देहात)
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement