अग्रभारत,
श्यामों(आगरा)। आगरा शमसाबाद मार्ग स्थति 20 हजार की आवादी बाले ग्राम श्यामों में तृतीय सर्वजाति एकता सामुहिक विवाह सम्मेलन माँ पथवारी मन्दिर पर आयोजित किया जा रहा है ।कमेठी संयोजक समाजसेवी विजय सिंह लोधी व कमेठी अध्यक्ष अजय राजपूत ने बताया है कि इस भव्य तृतीय विवाह सम्मेलन में बहुत ही गरीब परिवारों की कन्याओ का विवाह संपन्न कराया जा रहा है जिसमें हिन्दू-मुस्लिम व अनुसूचित जाति,अनुसूचित जनजाति जैसे सपेरा (नाथ)समुदाय तक की कन्याओ को कन्यदान में बैड,अल्मारी,एल ई डी टीवी,कुर्सी ,सन्दूक,फ्रीज,आदि घरेलू सामान के अलावा सोने का मंगल सूत्र व चांदी की पाइजेव तथा बरातीयो को भोजन की व्यवस्था की गई है ।बारात चड़ाई टंकी मोहल्ले के बोहरे मन्दिर,खंडू बाबा मन्दिर के पास हरिओम वाटिका से घोडा बग्गीयो पर बैंड बाजे के साथ माँ पथवारी मन्दिर प्रांगण में पहुंचेगी जहाँ बरातियो के स्वागत सत्कार के साथ कन्याओं का विवाह संपन्न कराया जायेगा।समाजसेवी विजय सिंह लोधी ने बताया है कि जरूरतमंद कन्या व बर पक्ष के सम्मेलन से शादी करने के लिए श्यामों स्थति मुखिया जी टेंट हाऊस पर सम्पर्क कर सकते है ।कमेठी सद्स्य रिन्कू राजपूत, बिजेन्द्र सिंह,मनोज राजपूत,पवन कुमार,सहाब सिंह,बैनी प्रसाद,बाबू लाल,प्रमोद कुमार मेहतान सिंह, राजवीर सिंह आदि ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय से पुलिस-प्रशासन व्यवस्था कराये जाने की मांग की है ।
श्यामों में होगा तृतीय सर्वजाति एकता सामुहिक विवाह सम्मेलन 23 नबम्बर को

प्रभारी-दैनिक अग्रभारत समाचार पत्र (आगरा देहात)
Leave a comment
Leave a comment