Qआगराl एनसीसी आर्मी विंग, आगरा कॉलेज आगरा द्वारा देश के पूर्व उप प्रधानमंत्री लौह पुरुष सरदार पटेल की जयंती पर एक विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया जिसमें बोलते हुए कंपनी कमांडर कैप्टन अमित अग्रवाल ने कहा कि लौह पुरुष सरदार पटेल क्रांतिकारियों में अग्रणी पंक्ति के नेता थे, जिन्होंने आज के भारत की नींव रखी। यदि आज भारत अखंड है तो उसके पीछे सरदार पटेल के अथक प्रयास और उनका समर्पण है। सरदार पटेल के योगदान को भारत की पीढ़ियां कभी विस्मृत नहीं कर सकती।
कैडेट सौरभ ने विचार व्यक्त करते हुए सरदार पटेल के जीवन को एक तपस्वी का जीवन बताया।बताया। कैडेट दिव्यम यादव, करिश्मा सूर्यवंशी, आंचल आदि ने भी अपने विचार व्यक्त किए। इस अवसर पर सभी कैडेट्स को राष्ट्रीय एकता की शपथ भी दिलाई गई।
गोष्ठी का संचालन कैडेट अनिल यादव ने तथा धन्यवाद ज्ञापन कैडेट देवेश ने किया। दीपक बघेल, रविंद्र सिंह, शशांक त्रिवेदी, ओम प्रकाश, आशीष कुमार, करिश्मा, प्राची, महिमा तोमर, नीलोफर, सिमरन आदि कैडेट्स उपस्थित रहे।