आगरा (फतेहपुर सीकरी) : विश्व पर्यटन दिवस पर अतिथि देवो भव के तहत फतेहपुर सीकरी के विश्वविख्यात स्मारक के दीवाने आम प्रवेश द्वार पर पर्यटकों का फूल मालाओं से स्वागत किया गया।
इस दौरान एएसआई गाइड एसोसिएशन के अध्यक्ष रंजीत सोलंकी, एएसआई सुरक्षा इकाई कमांडर नागेंद्र सिंह, फिरोज जमा खान, इस्माइल मेव, भूरा चौधरी, मेंहराज, जाकिर, किशोर सोनी, अब्दुल कलाम, गोपाल, फतेह मोहम्मद आदि ने पर्यटक अतिथियों का जोशीला स्वागत व सम्मान किया। स्वागत व सम्मान से पर्यटक प्रफुल्लित हुए बगैर नहीं रह सके।
ये भी पढ़ें ….उटंगन में रेहावली पर बांध बनाकर यमुना नदी के उफान कर पहुंचे पानी का संचय किया जाये
पर्यटकों ने कहा कि यह उनके लिए एक अविस्मरणीय अनुभव रहा। उन्होंने कहा कि ऐसा लग रहा था कि हम किसी राजा या महाराजा का स्वागत कर रहे हैं। उन्होंने इस पहल की सराहना की और कहा कि इससे पर्यटकों को फतेहपुर सीकरी में आने का और भी ज्यादा मन करेगा।
इस अवसर पर एएसआई गाइड एसोसिएशन के अध्यक्ष रंजीत सोलंकी ने कहा कि यह एक छोटी सी पहल है, लेकिन इसका बड़ा संदेश है। उन्होंने कहा कि हम चाहते हैं कि हमारे पर्यटक यहां आकर खुश हों। हम चाहते हैं कि वे इस जगह को अपनी यादों में संजोएं।
ये भी पढ़ें ….तिरंगा चौक सेल्फी प्वाइंट पर 2070 दिन के ध्वजारोहण और राष्ट्रगान के साथ बनाया नया कीर्तिमान
एएसआई सुरक्षा इकाई कमांडर नागेंद्र सिंह ने कहा कि यह एक सराहनीय पहल है। उन्होंने कहा कि इससे पर्यटकों को फतेहपुर सीकरी में आने का और भी ज्यादा मन करेगा। उन्होंने कहा कि हम इस पहल को जारी रखेंगे।
पर्यटकों के स्वागत के लिए विशेष रूप से तैयार किए गए फूल मालाओं ने पर्यटकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। उन्होंने कहा कि यह एक अद्भुत अनुभव था। उन्होंने कहा कि इससे उन्हें फतेहपुर सीकरी में आने का और भी ज्यादा मन करेगा।
ये भी पढ़ें …. गांधी जयंती के उपलक्ष्य में यूपी मेट्रो मना रहा स्वच्छता सप्ताह