मेमोरी को बूस्ट करने में करेगी मदद “ट्रेन योर ब्रेन सीरीज-1” पुस्तक, विमोचन 19 को

Sumit Garg
2 Min Read

− देश विदेश में प्रख्यात मेमोरी ट्रेनर श्याम मोहन कपूर हैं पुस्तक के लेखक

− उच्च शिक्षा राज्यमंत्री योगेंद्र उपाध्याय करेंगे विमोचन
− पद्मश्री डॉ डीके हाजरा ने की है पुस्तक की समीक्षा

आगरा। आज के भागदौड़ और तनाव से भरे जीवन में यदि सबसे ज्यादा कुछ नुकसान हुआ है तो वो है हमारी मेमोरी पावर। बच्चों से लेकर युवाओं तक की यादृाश्त लगातार क्षीण हो रही है। मोबाइल नंबर याद रखना भी दूभर हो चुका है। मेमोरी बूस्ट करने में मददगार साबित होगी अन्तरराष्ट्रीय प्रख्यात मेमोरी ट्रेनर एवं लेखक श्याम मोहन कपूर की पुस्तक “ट्रेन योर ब्रेन सीरीज−1” पुस्तक।
पुस्तक के विमोचन से पूर्व अनुपम बाग, दयालबाग में 18 मार्च 2023, दिन रविवार को प्रेसवार्ता रखी गयी। लेखक श्याम मोहन कपूर ने बताया कि ट्रेन योन ब्रेन पुस्तक 27 साल के शाेध का नतीजा है। 2017 में पुस्तक का लेखन आरंभ किया था।

See also  UP: वायरल वीडियो ने खोली रुनकता पुलिस की पोल

पुस्तक प्रतियोगी परीक्षाओं को उतीर्ण करने के लिए कुंजी की तरह है। इसमें 17 मेमोराइजेशन एक्सरसाइज हैं। इसके अलावा डिजिट मेमोराइजेशन का एक अध्याय है जोकि अंक याद करने में काफी ज्यादा मददगार साबित होगा। पुस्तक की समीक्षा पद्मश्री डॉ डीके हाजरा ने की है। पुस्तक का विमोचन 19 मार्च 2023, दिन रविवार को प्रिल्यूड पब्लिक स्कूल, दयालबाग में दोपहर 12ः30 बजे उच्चा शिक्षा राज्यमंत्री योगेंद्र उपाध्याय द्वारा किया जाएगा। वार्ता के दौरान आलोक शर्मा, सेवानिवृत्त आइपीएस डॉ डीपी खन्ना, पवन मेहरोत्रा आदि उपस्थित रहे।

See also  कूड़े के ढेर में लगी आग, स्थानीय लोगो ने पाया काबू
Share This Article
Follow:
प्रभारी-दैनिक अग्रभारत समाचार पत्र (आगरा देहात)
Leave a comment