रिपोर्ट-सुमित गर्ग
प्रदेश अध्यक्ष यू.पी .एम.टी.ए(U.P..M.T.A.)प्रथम बार आगरा आगमन पर भव्य स्वागत
आगरा – उत्तर प्रदेश मोटर ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन (U.P.M.T.A.)के तत्वाधान में आगरा ट्रक व मिनी ट्रक ट्रांसपोर्ट वेलफेयर एसोसिएशन का होली मिलन समारोह कालिंदी विहार रोड पर रंगारंग कार्यक्रम के साथ संपन्न हुआ.
कार्यक्रम का उद्घाटन U.P.M.T.A. के प्रदेश अध्यक्ष श्री अजय कपूर , महासचिव श्री मनीष कटारिया अंचल अध्यक्ष श्री अशोक बंसल, मंडल अध्यक्ष देवेंद्र कुमार गुप्ता और जिला अध्यक्ष राजपाल यादव ने संयुक्त रूप से किया.
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ धर्मपाल सिंह (विधायक) रहे
सभी वक्ताओं ने उपस्थित जनसमुदाय को होली की शुभकामनाएं दी और संगठन को मजबूत करने पर जोर दिया जिससे परिवहन व्यवसायियों की मुख्य समस्याएं चाहे ई -चालान हो, जीएसटी विभाग द्वारा उत्पीड़न हो ,लगातार बढ़ते हुए टोल टैक्स, इनकम टैक्स की धारा 44 A/E हो अन्य जो भी समस्याएं हैं उसका उचित समाधान सरकार के समक्ष प्रस्तुत करके उचित राहत दिलाई जा सके.
माननीय विधायक धर्मपाल जी ने आगरा के हर नेशनल हाईवे एंट्री प्वाइंट पर पार्किंग की सुविधा व मिनी ट्रांसपोर्ट नगर की वकालत करने का आश्वासन दिया. कार्यक्रम में मुख्य रूप अलीगढ़ के मंडल अध्यक्ष अजय पाल सिंह हाथरस के अध्यक्ष नवजोत शर्मा राहुल गुप्तापदम चंद शर्मा , माता प्रसाद, अशोक बिंद्रा, ज्ञानेंद्र शर्मा, प्रमोद अग्रवाल महेश अग्रवाल ओम प्रकाश , मंजू भदोरिया (प्रधान) ,तेज मोहन राठौर ,अशोक तिवारी चेतन ठाकुर भूपेंद्र राजावत मुकेश माता नरेंद्र यादव सोनू शर्मा राम अवतार रोहित रावत पवन अग्रवाल विक्की गुप्ता महेश पुंडीर छोटू भवानी सिंह आदि लोग उपस्थित रहे