आगरा– पर्यावरण संरक्षण गतिविधि,छावनी महानगर एवं दि आइकॉनिक ग्लोबल फाउंडेशन,आगरा द्वारा वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन एस आर डी पब्लिक स्कूल,अकोला,आगरा में किया गया।वृक्षारोपण कार्यक्रम का शुभारंभ पर्यावरण संरक्षण गतिविधि,छावनी महानगर के संयोजक एड.अनिल शुक्ला द्वारा विद्यालय के प्रबंधक लोकपाल चाहर को पौधा देकर किया गया,इस पौधे को विद्यालय में रोपित किया गया साथ ही पर्यावरण संरक्षण गतिविधि और दि आइकॉनिक ग्लोबल फाउंडेशन,आगरा द्वारा विद्यालय को इक्यावन पौधे प्रदान किए गए। इन पौधों में अशोक,विल्वपत्र,गुड़हल,चांदनी,मीठा नीम आदि के पौधों को विद्यालय की प्रधानाचार्या मोहिनी सिंह के निर्देशन में रोपित किया गया।विद्यालय के छात्र छात्राओं ने वृक्षारोपण के इस कार्यक्रम में विशेष उत्साह के साथ सहभागिता की और पौधे विद्यालय के प्रांगण में लगाए।पर्यावरण प्रेमी चंद्रशेखर शर्मा,अभिषेक पाराशर ने सभी को पर्यावरण संरक्षण के महत्व के विषय में बताया। दि इकोनिक ग्लोबल फाउंडेशन के अध्यक्ष अमित लवानिया और पर्यावरणप्रेमी यतीश लवानिया ने सभी उपस्थितजनों को पर्यावरण संरक्षण की शपथ दिलाई।पर्यावरण प्रेमी गौरांग चाहर,हर्ष चाहर,शालिनी चाहर ने विद्यालय के छात्र छात्राओं को वृक्षारोपण के महत्व के बारे में बताया।हेमंत तोमर ने बताया कि वृक्ष बचेंगे तभी पृथ्वी बचेगी।विद्यालय के जुगेंद्र चाहर ने आज जो भी पौधे विद्यालय प्रांगण में लगे हैं उनकी देखभाल का संकल्प लिया।
वृक्षारोपण कार्यक्रम में प्रमुख रूप से लोकपाल चाहर,मोहिनी सिंह,एड.अनिल शुक्ला,चंद्रशेखर शर्मा, गौरांग चाहर,हर्ष चाहर,शालिनी चाहर,अमित लवानिया,यतीश लवानिया,अभिषेक पाराशर,हेमंत तोमर,डॉ मनोज शर्मा,जुगेंद्र चाहर आदि पर्यावरणप्रेमियों के साथ विद्यालय के छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।
पर्यावरण संरक्षण गतिविधि द्वारा एस आर डी पब्लिक स्कूल में हुआ वृक्षारोपण
प्रभारी-दैनिक अग्रभारत समाचार पत्र (आगरा देहात)
Leave a comment