विमान हादसे के पीड़ितों को श्रद्धांजलि: पंजाबी सभा ने आगरा में दिहाड़ी मजदूरों को पिलाई ‘छबील’

Rajesh kumar
2 Min Read
विमान हादसे के पीड़ितों को श्रद्धांजलि: पंजाबी सभा ने आगरा में दिहाड़ी मजदूरों को पिलाई 'छबील'

आगरा: गुजरात के अहमदाबाद में 12 जून को हुए एयर इंडिया विमान हादसे के मृतकों और डॉक्टरों को श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए पंजाबी सभा महानगर आगरा ने एक अनूठी पहल की। पंजाबी सभा महानगर अध्यक्ष सर्व प्रकाश कपूर के निर्देशन में, सिकंदरा इकाई ने आज (रविवार) सुबह पश्चिमपुरी स्थित परी चौक पर दिहाड़ी मजदूरों के बीच ‘छबील’ सेवा का आयोजन किया।

सुबह 7 बजे से 9 बजे तक चले इस कार्यक्रम में, सदस्यों ने स्वयं ड्रम और जग साफ किए, फिर उसमें नमक, जीरा, पुदीना और अन्य मसाले डालकर मट्ठा (छाछ) तैयार किया। अपने हाथों से कागज़ के गिलासों में डालकर, उन्होंने सभी मजदूरों को पेट भरकर मट्ठा पिलाया और दिवंगत आत्माओं को श्रद्धांजलि अर्पित की।

See also  सेंट्रल जेल आगरा में रमज़ान के दौरान रोजा इफ्तार की विशेष व्यवस्था

कार्यक्रम संयोजक और पंजाबी सभा महानगर आगरा के मीडिया प्रभारी रोहित कत्याल ने बताया कि एक दिहाड़ी मजदूर अपने शरीर की अथक मेहनत से देश और शहर के विकास में महत्वपूर्ण भागीदारी देता है। उन्होंने कहा, “45 डिग्री के तापमान में जब खड़े-खड़े पसीना बहने लगता है, एक मजदूर अपना काम बहुत निष्ठा से निभाता है। विमान हादसे से पूरा देश दुखी हुआ है और पंजाबी सभा ने दिहाड़ी मजदूरों के बीच जाकर मृतकों की आत्मा की शांति के लिए यह छोटा सा प्रयास किया है।”

इस मौके पर इकाई अध्यक्ष विश्वनाथ जुनेजा, परेश निझवन, संजीव कपूर, राजसेठ कपूर, राहुल बाघला, राजेश वोहरा, महेंद्र चावला, अमित कौरा, वरुण ग्रोवर, मधु शर्मा, जीतू डुमरा, सौरभ कालरा, कपिल तनेजा, अंकित मल्होत्रा सहित कई अन्य सदस्य उपस्थित रहे। यह पहल भीषण गर्मी में काम करने वाले दिहाड़ी मजदूरों को राहत देने के साथ-साथ हादसे के पीड़ितों के प्रति संवेदना व्यक्त करने का भी एक तरीका थी।

See also  खौफनाक हादसा: आज की सावित्री ने पति को बचाया, लापता दोस्त की तलाश तेज

 

See also  एडीए उपाध्यक्ष ने किया संपत्ति विभाग का औचक निरीक्षण, दिए सुधार के निर्देश
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement