आगरा: गुजरात के अहमदाबाद में 12 जून को हुए एयर इंडिया विमान हादसे के मृतकों और डॉक्टरों को श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए पंजाबी सभा महानगर आगरा ने एक अनूठी पहल की। पंजाबी सभा महानगर अध्यक्ष सर्व प्रकाश कपूर के निर्देशन में, सिकंदरा इकाई ने आज (रविवार) सुबह पश्चिमपुरी स्थित परी चौक पर दिहाड़ी मजदूरों के बीच ‘छबील’ सेवा का आयोजन किया।
सुबह 7 बजे से 9 बजे तक चले इस कार्यक्रम में, सदस्यों ने स्वयं ड्रम और जग साफ किए, फिर उसमें नमक, जीरा, पुदीना और अन्य मसाले डालकर मट्ठा (छाछ) तैयार किया। अपने हाथों से कागज़ के गिलासों में डालकर, उन्होंने सभी मजदूरों को पेट भरकर मट्ठा पिलाया और दिवंगत आत्माओं को श्रद्धांजलि अर्पित की।
कार्यक्रम संयोजक और पंजाबी सभा महानगर आगरा के मीडिया प्रभारी रोहित कत्याल ने बताया कि एक दिहाड़ी मजदूर अपने शरीर की अथक मेहनत से देश और शहर के विकास में महत्वपूर्ण भागीदारी देता है। उन्होंने कहा, “45 डिग्री के तापमान में जब खड़े-खड़े पसीना बहने लगता है, एक मजदूर अपना काम बहुत निष्ठा से निभाता है। विमान हादसे से पूरा देश दुखी हुआ है और पंजाबी सभा ने दिहाड़ी मजदूरों के बीच जाकर मृतकों की आत्मा की शांति के लिए यह छोटा सा प्रयास किया है।”
इस मौके पर इकाई अध्यक्ष विश्वनाथ जुनेजा, परेश निझवन, संजीव कपूर, राजसेठ कपूर, राहुल बाघला, राजेश वोहरा, महेंद्र चावला, अमित कौरा, वरुण ग्रोवर, मधु शर्मा, जीतू डुमरा, सौरभ कालरा, कपिल तनेजा, अंकित मल्होत्रा सहित कई अन्य सदस्य उपस्थित रहे। यह पहल भीषण गर्मी में काम करने वाले दिहाड़ी मजदूरों को राहत देने के साथ-साथ हादसे के पीड़ितों के प्रति संवेदना व्यक्त करने का भी एक तरीका थी।