सुमित गर्ग,अग्रभारत
कभी वतन के लिए सोच कर देख लेना,कभी मां के चरण चूम के देख लेना।
कितना मजा आता है मरने में यारों,कभी मुल्क के लिए मर के देख लेना।
खेरागढ़- जूनियर हाई स्कूल प्रांगण में स्थित पवित्र शहीद स्मारक पर एक शाम शहीदों के नाम कार्यक्रम के तहत 23 मार्च 1931 को शहीद हुए सरदार भगतसिंह, राजगुरु, सुखदेव की याद में 51 दीपदान कर शहीदों को श्रद्धांजलि दी और शहीद स्तम्भ का सौंदर्यीकरण कराया।
क्रांतिकारी विचारधारा के युवा समाजसेवी हरीश त्यागी के नेतृत्व में कार्यक्रम आयोजित हुआ।
कार्यक्रम में शहीदों की पूजा अर्चना के बाद आरती की गई। इसके बाद सभी ने पुष्पांजलि अर्पित करते हुए 51 दीप जला कर उन्हें याद किया। कार्यक्रम में नरेश गर्ग,सूरज शर्मा, धर्मेन्द्र वर्मा,मनीष मिश्रा,माधव गर्ग, कोमल अग्रवाल, पियूष मित्तल,दीपक उपाध्याय, के के मित्तल,महेश गर्ग,लक्ष्मी गर्ग,जोगेन्द्र पत्रकार, नीरज पराशर,संजय बंसल,दीपेश, ललित आदि उपस्थित रहे।