एडीए के जोनल पार्क में होगा दो दिवसीय नवरात्रि रास गरबा’ का होगा आयोजन

Sumit Garg
3 Min Read

अग्रभारत,

– सांस्कृतिक एवं सामाजिक संस्थाओं के सहयोग से 29 व 30 मार्च को होगा

 

आगरा। आगरा विकास प्राधिकरण की पहल पर इनक्रेडिबल ताज कंसट्र्स के अंतर्गत आगरा की सांस्कृतिक एवं सामाजिक संस्थाओं के सहयोग से 29 व 30 मार्च को ताज नगरी फेस-2 जोनल पार्क स्थित एमफी थियेटर पर दो दिवसीय ‘नवरात्रि रास गरबा’ कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है।
सोमवार को इस आयोजन के सन्दर्भ में पोस्टर विमोचन कार्यक्रम अशोक कोसमोस माॅल कन्वेंशन हाॅल में किया गया। इस मौके पर आयोजकों द्वारा ‘नवरात्रि रास गरबा’ के उद्देश्यों को मीडिया के सामने साझा किया।
आगरा विकास प्राधिकरण की सचिव गरिमा सिंह ने कहा कि आगरा की सामाजिक एवं सांस्कृतिक संस्थाओं की सहभागिता के साथ ‘नवरात्रि रास गरबा’ कार्यकम का आयोजन किया जा रहा है, इस आयोजन के जरिए हमारा प्रयास है कि जोनल पार्क शहर की सांस्कृतिक, साहित्यिक एवं सामाजिक गतिविधियों का केंद्र बने।

See also  हाथरस में सड़क हादसे पर पीएम मोदी का संज्ञान: मृतकों के परिजनों को 2-2 लाख और घायलों को 50-50 हजार की सहायता

वहीं इस मौके पर एफमेक अध्यक्ष पूरन डावर ने कहा कि नवरात्रि के अवसर पर दो दिवसीय आयोजन किया जा रहा है जहां एक मंच पर आगरा के सांस्कृतिक समावेश का भव्य दर्शन होगा, डांडिया और गरबा करते जोड़े आयोजन को भव्य बनाएंगे जिसके लिए पारम्परिक भेष भूषा में लहगा और कुर्ता पजामा ड्रेस कोड रखा गया है।
वहीं अशोक ग्रुप की चेयरमैन डा.रंजना बंसल ने कहा कि आगरा भगवान श्री कृष्ण के काल से बृज मंडल का हिस्सा रहा है यहां की ऐतिहासिक एवं सांस्कृतिक विरासत की वैश्विक स्तर पर पहचान रही है इस आयोजन को इस विरासत के संरक्षण एवं संवर्धन की मूल भावना के साथ किया जा रहा है। यह आयोजन आगरा को सांस्कृतिक राजधानी के रूप में विकसित करने की मुहिम का आगाज है।
अप्सा के अध्यक्ष डाॅ. सुशील गुप्ता न कहा कि लखनऊ से आ रहे अक्षय कुमार एण्ड ग्रुप जोनल पार्क के भव्य मंच पर गरबा और डांडिया की प्रस्तुति देते नजर आएंगे तो वहीं पार्क के प्रांगण को बृज मंडल का रूप दिया गया है, जिसमें बरसाना, गोवर्धन, वृंदावन,गोकुल एवं मथुरा के रूपों को विभाजित किया गया है जिसमें विभिन्न क्लब्स और संस्थाओं के सदस्य डांडिया एवं गरबा करते नजर आएंगे।

See also  फिरोजाबाद: पुलिस ने गैंग लीडर की 8.70 लाख की संपत्ति जब्त की, चोरी-छिनैती से कमाई थी संपत्ति

इस मौके पर एडीए के एग्जीक्यूटिव इंजीनियर पूरन कुमार, गुरमिट क्लब की डाॅ. रेणुका डंग, प्रख्यात गजल गायक सुधीर नारायण, अभिनेता एवं रंगकर्मी डिम्पी मिश्रा, सीएस अनुज अशोक, पूनम सचदेवा, डाॅ. अशोक शर्मा, डाॅ. अनूपम शर्मा, डॉ. परणिता बंसल, आशु मित्तल, वत्सला प्रभाकर, शिखा जैन, सुमन सुराना, अजय शर्मा, ब्रजेश शर्मा आदि पर मुख्य रूप से रहे मौजूद।

See also  झाँसी में बिजली-पानी संकट: सर्वदलीय 'जन आक्रोश आंदोलन' शुरू, ऊर्जा मंत्री के खिलाफ प्रदर्शन
Share This Article
Follow:
प्रभारी-दैनिक अग्रभारत समाचार पत्र (आगरा देहात)
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement