फिरोजाबाद: थाना सिरसागंज पुलिस को गुरुवार को बड़ी सफलता मिली जब उसने मुठभेड़ के दौरान दो कुख्यात हिस्ट्रीशीटरों को गिरफ्तार कर लिया। इस कार्रवाई में एक बदमाश पुलिस की गोली लगने से घायल हो गया, जिसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने बदमाशों के कब्जे से अवैध हथियार और एक मोटरसाइकिल भी बरामद की है।
पुलिस के अनुसार, यह मुठभेड़ कोरारा रोड स्थित अमर कोल्ड स्टोर के पास हुई। पुलिस टीम को मोटरसाइकिल पर सवार दो संदिग्ध व्यक्ति आते हुए दिखाई दिए। पुलिसकर्मियों ने उन्हें रुकने का इशारा किया, लेकिन पुलिस को देखते ही वे भागने लगे। हड़बड़ाहट में भागने के दौरान उनकी मोटरसाइकिल फिसलकर गिर गई। खुद को घिरा हुआ देखकर बदमाशों ने पुलिस पर जान से मारने की नीयत से फायरिंग कर दी।
पुलिस ने जवाबी कार्रवाई करते हुए फायरिंग की, जिसमें एक संदिग्ध व्यक्ति के पैर में गोली लग गई और वह घायल होकर गिर पड़ा। इसके बाद पुलिस ने घायल बदमाश और उसके एक अन्य साथी को मौके से गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस द्वारा पकड़े गए हिस्ट्रीशीटर
मुठभेड़ में गिरफ्तार किए गए बदमाशों की पहचान देवेश उर्फ दीपू जाटव पुत्र प्रेम सिंह उर्फ प्रेमचन्द्र और लोकेश उर्फ रॉकी उर्फ टोनी सिंह पुत्र दिनेश चन्द्र सीकरवार, निवासी नगला नन्दे थाना सिरसागंज के रूप में हुई है। मुठभेड़ के दौरान दीपू के पैर में गोली लगी है। दोनों ही शातिर अपराधी हैं और इलाके में कई आपराधिक वारदातों में शामिल रहे हैं।
बरामद सामान
पुलिस ने गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे से एक मोटरसाइकिल (जिसका नंबर अभी ज्ञात नहीं है), दो तमंचा 315 बोर, दो जिंदा कारतूस 315 बोर, तीन खोखा कारतूस 315 बोर और एक मोबाइल फोन बरामद किया है। बरामद हथियार और कारतूस इस बात की पुष्टि करते हैं कि बदमाश किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में थे।
इन पुलिसकर्मियों ने निभाई अहम भूमिका
इन शातिर बदमाशों को पकड़ने में थाना अध्यक्ष वैभव कुमार सिंह, उप निरीक्षक अशोक कुमार, उप निरीक्षक राज नारायण, उप निरीक्षक भैया लाल, हेड कांस्टेबल शिव शंकर, हेड कांस्टेबल पवन कुमार, हेड कांस्टेबल अशोक चौधरी, हेड कांस्टेबल अनिल कुमार, हेड कांस्टेबल राजकुमार, कांस्टेबल अवलाख सिंह, कांस्टेबल सागर सरोहा, कांस्टेबल अजय दुबे और कांस्टेबल अमित सिंह ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। पुलिस अधीक्षक ने इस सफल ऑपरेशन में शामिल सभी पुलिसकर्मियों की सराहना की है।