लेखपाल से बदतमीजी करने वाले दो पुलिसकर्मी सस्पेंड, अग्र भारत की खबर का हुआ असर

admin
By admin
1 Min Read

राजेश कुमार

आगरा में लेखपाल आरती शर्मा और उनके परिवार के साथ पुलिसकर्मियों द्वारा अभद्रता करने का मामला सामने आया था। इस मामले की खबर अग्र भारत ने प्राथमिकता पर प्रकाशित की थी। खबर के प्रकाशन के बाद पुलिस आयुक्त डॉ. प्रीतिंदर सिंह ने मामले को संज्ञान में लिया और दोनों पुलिसकर्मियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया।

जानकारी के मुताबिक, 26 अक्टूबर को लेखपाल आरती शर्मा अपने परिवार के साथ थाने में एक शिकायत दर्ज कराने गई थीं। इस दौरान पुलिसकर्मियों ने उनके साथ अभद्रता की। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।

See also  टायर फटने के बाद पलटा छोटा हाथी गाडी, 4 महिला सहित 8 लोग घायल

पुलिस आयुक्त ने कहा कि मामले की विभागीय जांच की जाएगी। दोषी पाए जाने पर पुलिसकर्मियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

See also  गुरुद्वारा माईथान में गूंजी गुरबाणी
Share This Article
1 Comment