संरचना सोशल फाउंडेशन के युवोत्सव और सम्मान समारोह में दिखा अनुभव और परिवर्तन का अनूठा संयोग

Dharmender Singh Malik
3 Min Read

दर्शन लाल अरोड़ा, महेश चंद शर्मा, रेणुका डंग और अरुण डंग को मिला संरचना सोशल फाउंडेशन उत्कर्ष अवार्ड-2022

आगरा। संरचना सोशल फाउंडेशन द्वारा बुधवार को विजय नगर कॉलोनी स्थित आगरा पब्लिक स्कूल सभागार में युवोत्सव और सम्मान समारोह आयोजित किया गया। समारोह में अनुभव और परिवर्तन के सुखद संयोग को सबकी सराहना मिली।मुख्य अतिथि दर्शन लाल अरोड़ा ने दीप जलाकर समारोह का शुभारंभ किया।
संरचना सोशल फाउंडेशन के अध्यक्ष अवनीश अरोड़ा ने स्वागत उद्बोधन देते हुए कहा कि युवाओं के जोश और बड़ों के होश से ही सफलता का कोष मिल सकता है। इस दौरान आगरा पब्लिक स्कूल के छात्र-छात्राओं ने नृत्य की मनमोहक प्रस्तुतियों से समारोह में चार चांद लगा दिए।

See also  पिनाहट में गणेश परिक्रमा के साथ शुरू हुई कस्बे की ऐतिहासिक रामलीला

इन युवाओं को मिला सम्मान..
मेहंदी में अनम परवीन, कौम्या अग्रवाल और सुहानी वर्मा, रंगोली में परीतिका वर्मा, मृदुला गुप्ता और जतिन कुशवाह, कोलाज में तनिष्का अग्रवाल, अंशिका यादव और सानिया आर्य, स्टोरी राइटिंग में रिशिका चोपड़ा, सुरभि महाजन और अमानत कौर (क्लास 10), कनक शिवहरे, नव्या जैन, इरिन शिंजोमोन (क्लास 9), वैभवी जादौन, तेजल सिंह और अनन्या अग्रवाल (क्लास 8), मटकी सज्जा/दीप सज्जा जूनियर वर्ग में मानवी शर्मा, साइमा खान और अशिस्ती अग्रवाल तथा सीनियर वर्ग में तान्या अग्रवाल, तूलिका सिंह और संस्कार गर्ग क्रमशः प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान पर सम्मानित किए गए। साथ ही 150 युवाओं को भी सहभागिता प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।

See also  आगरा में अधिवक्ता संरक्षण अधिनियम पर चर्चा, सुझावों को केंद्र सरकार को भेजा जाएगा

*इन्हें मिला उत्कर्ष अवार्ड..*
समारोह में समाजसेवी दर्शन लाल अरोड़ा, आगरा पब्लिक स्कूल के चेयरमैन महेश चंद शर्मा, महिला उद्यमी, समाजसेवी एवं सुप्रसिद्ध डाइटिशियन रेणुका डंग और टूरिज्म एवं हॉस्पिटैलिटी क्षेत्र में अग्रणी होटल ग्रांड के ओनर एवं साहित्यकार अरुण डंग को संरचना सोशल फाउंडेशन उत्कर्ष अवार्ड-2022 प्रदान कर सम्मानित किया गया।

*अवनीश अरोड़ा के योगदान को किया नमन..*
समारोह में एपीएस ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस द्वारा साहित्य, संस्कृति और समाज सेवा के क्षेत्र में निरंतर कार्यरत संरचना सोशल फाउंडेशन के अध्यक्ष अवनीश अरोड़ा को उनके उल्लेखनीय योगदान के लिए सम्मानित किया गया। समारोह का संचालन संस्था की उपाध्यक्ष डॉ. नीतू चौधरी ने किया।

See also  बेटी को आज के समय दहेज नहीं, शिक्षा देने की आवश्यकता, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा आयोजित महिला दिवस कार्यक्रम

यह भी रहे शामिल

संरचना सोशल फाउंडेशन की संरक्षक डॉ. मधु भारद्वाज, सचिव सोनल मित्तल, सचिव (महिला सशक्तिकरण) शिपुल गुलाटी, सचिव (यूथ बिग्रेड) प्रतीक्षा शर्मा, सह सचिव (यूथ बिग्रेड) शिल्पा अग्रवाल, कोषाध्यक्ष अंकित मल्होत्रा, सह सचिव करन बत्रा, प्रधानाचार्य पूनम माहेश्वरी और रोहित कत्याल भी समारोह में प्रमुख रूप से शामिल रहे।

See also  आगरा में अधिवक्ता संरक्षण अधिनियम पर चर्चा, सुझावों को केंद्र सरकार को भेजा जाएगा
Share This Article
Editor in Chief of Agra Bharat Hindi Dainik Newspaper
Leave a comment