UP News: BJP जिलाध्यक्ष अमर किशोर कश्यप का आपत्तिजनक वीडियो वायरल, पार्टी ने भेजा कारण बताओ नोटिस

लखनऊ ब्यूरो
3 Min Read
UP News: BJP जिलाध्यक्ष अमर किशोर कश्यप का आपत्तिजनक वीडियो वायरल, पार्टी ने भेजा कारण बताओ नोटिस

लखनऊ/गोंडा: भारतीय जनता पार्टी (BJP) के गोंडा जिलाध्यक्ष अमर किशोर कश्यप का एक महिला कार्यकर्ता के साथ कथित आपत्तिजनक वीडियो इंटरनेट मीडिया पर तेजी से प्रसारित हो रहा है। यह वीडियो जिला कार्यालय का बताया जा रहा है और इसकी तारीख 12 अप्रैल की बताई जा रही है। वीडियो सामने आने के बाद पार्टी में हड़कंप मच गया है और अब अमर किशोर कश्यप पर कठोरतम कार्रवाई की तैयारी की जा रही है।

पार्टी की छवि पर प्रतिकूल प्रभाव: प्रदेश महामंत्री ने जारी किया नोटिस

इस मामले की शिकायत पार्टी के एक स्थानीय कार्यकर्ता ने प्रदेश अध्यक्ष से की थी। वीडियो की चर्चा बढ़ने के बाद, प्रदेश अध्यक्ष के निर्देश पर रविवार, 25 मई को प्रदेश महामंत्री गोविंद नारायण शुक्ला की ओर से अमर किशोर कश्यप को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है।

See also  Agra News:अछनेरा में कंस मेला का भव्य आयोजन

नोटिस में कहा गया है कि “इंटरनेट मीडिया के माध्यम से प्राप्त वीडियो से आपके द्वारा किये गये आचरण/कृत्य की जानकारी प्राप्त हुई है। आपके इस आचरण से पार्टी की छवि पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ा है, जो कि अनुशासनहीनता की श्रेणी में आता है।”

सात दिनों में मांगा स्पष्टीकरण, संतोषजनक जवाब न मिलने पर कठोर कार्रवाई

नोटिस में अमर किशोर कश्यप से सात दिनों के अंदर भाजपा प्रदेश कार्यालय को अपना स्पष्टीकरण उपलब्ध कराने को कहा गया है। इसमें यह भी स्पष्ट किया गया है कि “समय से स्पष्टीकरण एवं संतोषजनक उत्तर न मिलने पर पार्टी द्वारा कठोरतम कार्रवाई की जाएगी।”

See also  Agra News : ऑक्सीजन बॉम्ब फेंकने के लिए मुस्तैद आगरा के चिकित्सक

गौरतलब है कि यह घटना ऐसे समय में सामने आई है, जब लगभग 10 दिन पहले ही बलिया के भाजपा नेता बब्बन सिंह रघुवंशी को महिला डांसर के साथ अश्लील हरकत करने के आरोप में पार्टी से निष्कासित किया गया है। इस घटना से भाजपा के भीतर अनुशासनहीनता को लेकर एक बार फिर सवाल खड़े हो गए हैं।

अमर किशोर कश्यप ने वीडियो पर अपनी सफाई में कहा है कि महिला कार्यकर्ता की तबीयत ठीक नहीं थी और उन्होंने उसे सहारा दिया था। उनका दावा है कि फुटेज को गलत तरीके से पेश कर उन्हें बदनाम करने की कोशिश की जा रही है। हालांकि, वीडियो की तस्वीरें और पार्टी का त्वरित नोटिस उनकी इन दलीलों पर संदेह पैदा करते हैं।’

See also  उटंगन नदी में फिर उठने लगी लहरें, पहुंचा भरपूर पानी

 

See also  उटंगन नदी में फिर उठने लगी लहरें, पहुंचा भरपूर पानी
TAGGED:
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement