UP : पेशी पर जा रहा कैदी को ले जा रहे पुलिसकर्मी नपे, जानिए क्या है मामला

admin
2 Min Read

महोबा: यूपी के महोबा में एक बार फिर पुलिस की करतूतें शर्मसार करने वाली हैं। गैर इरादतन हत्या के केस में बंद युवक को जब पुलिस वैन से पेशी के लिए ले जाया जा रहा था। तब वह फेसबुक पर लाइव आकर अपने विरोधियों को धमकी और गाली दी। कुछ ही देर में ये वीडियो आग की तरह वायरल हो गई। जिसके बाद पुलिस महकमें में हड़कंप मच गया। मामला जब डीएम तक पहुंचा तो उन्होंने जेलर से इस पर रिपोर्ट मांगी। हालांकि वायरल इस वीडियो की पुष्टि जनता से रिश्ता नहीं करता है।

इस मामले में पुलिस एक-दूसरे पर लापरवाही का आरोप लगाने लगी। जेलर शिव मूरत सिंह ने बताया कि जेल गेट तक जिम्मेदारी उनकी है, इसके बाद सिविल पुलिस की होती है, जो बंदी को लेकर जाती है। बता दें कि हमीरपुर जिले के भरुआ सुम्मीरपुर थानान्तर्गत पंधरी परा रैपुरा निवासी लोकेंद्र उर्फ कारतूस पुत्र गया प्रसाद 22 अगस्त 2022 से उपकारागार महोबा में बंद है। बंदी लोकेंद्र उर्फ कारतूस को पुलिस अभिरक्षा वाहन से पेशी पर हमीरपुर ले जाया जा रहा था। तभी उसने फेसबुक लाइव कर दिया। बंदी के पास एंड्रॉयड फोन होना और पुलिस की मौजूदगी में उसका फेसबुक लाइव करना अफसरों के गले नहीं उतर रहा है। इस बीच डीएम मृदुल चौधरी ने वायरल वीडियो का संज्ञान लेते हुए जेलर से रिपोर्ट मांगी है।

See also  हिल्टन होटल में क्रिसमस माह का होगा ’लाईट आउट ऑफ डार्कनेस‘ का आयोजन

वायरल वीडियो 21 अक्टूबर को बनाया गया बताया जा रहा है। दूसरी ओर कार्रवाई करते हुए देर शाम इंस्पेक्टर शशांक देव, हेड कॉन्स्टेबल अरविंद आर्या, हेड कॉन्स्टेबल कौशलेंद्र मिश्रा और सिपाही कमलेश कुमार को सस्पेंड कर दिया गया और बंदी के खिलाफ धमकी देने की रिपोर्ट दर्ज की गई।

 

See also  एंटी रोमियो टीम ने महिलाओं को किया जागरूक, महिला सुरक्षा को लेकर किया जागरूकता अभियान
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement